UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने नहीं दिया वोट, सपा के लिए प्रचार अभियान में रहे व्यस्त

Swati Gautam, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 9:08 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है लेकिन आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी मतदान से चूक गए. कहा जा रहा है कि जयंत चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में प्रचार अभियान में व्यस्त रहे जिसके कारण वे अपनी विधानसभा मथुरा में वोट देने नहीं पहुंच सके.
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (file photo)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिला. जहां एक तरफ 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा आम जनता ने वोट दिए तो वहीं दूसरी और आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी मतदान से चूक गए. बता दें कि जयंत चौधरी और पत्नी चारू चौधरी का वोट मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में है. जयंत चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में प्रचार अभियान में व्यस्त रहे जिसके कारण वे मथुरा में मतदान करने नहीं पहुंच पाए. वहीं जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी करीब 11:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचीं और वोट दिया.

सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी बिजनौर में प्रचार के बाद सीधे गाजियाबाद निकल गए हैं. बताया गया कि गुरुवार सुबह जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि जयंत मतदान करने नहीं जाएंगे, क्योंकि चुनाव प्रचार में व्यस्तता रहेगी. इसके बाद जयंत चौधरी ने भी खुद यह बयान देते हुए कहा था कि मैं मथुरा का वोटर हूं. इस समय हम बिजनौर में हैं, क्योंकि दूसरे और तीसरे चरण के बीच प्रचार के लिए दो दिन का ही समय है. मेरी पत्नी ने सुबह ही वोट डाल दिया. यहां प्रचार खत्म होने होने के बाद मैं 6 बजे तक मथुरा में बूथ पर पहुंचने का प्रयास करूंगा.

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के 29 सीटों पर इन प्रत्याशियों को दिया टिकट

बीजेपी ने साधा निशाना

जयंत चौधरी के वोट न डालने की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जयंत का वोट न डालना निराशाजनक है. इससे साबित होता है कि जयंत ने हार स्वीकार ली है. वो जो कहते हैं उस पर अमल नहीं करते हैं. जनता से वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद उनके लिए वोट डालने से ज्यादा प्रचार महत्वपूर्ण है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें