अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगी 30 कुर्सियां, BJP से इस्तीफों का दौर आगे भी रहेगी जारी?
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर करीब 30 कुर्सियां लगी है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि क्या आज अखिलेश 30 नेताओ को सपा में शामिल करेंगे. वहीं बीजेपी से अबतक 15 नेताओं का इस्तीफा सामने आ चुका है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. यह कॉन्फ्रेंस पार्टी मुख्यालय के खुले मैदान में आयोजित की जा रही है. कॉन्फ्रेंस को लेकर सपा के समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है. हालांकि इस बीच जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो ये है कि अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंच पर करीब 30 कुर्सियां लगी है. लेकिन अब तक भारतीय जनता पार्टी से 15 नेताओं ने इस्तीफा दिया है जिसके बाद यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या आज बीजेपी से और नेताओं के भी इस्तीफे सामने आ सकते हैं. साथ ही कुर्सियों को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि क्या आज अखिलेश यादव 30 नेताओं को सपा में शामिल करेंगे?
जानकारी के मुताबिक सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मंच पर पहली लाइन में बीच में दो कुर्सियां लगाई गई हैं. उसकी एक तरफ पांच कुर्सियां हैं और दूसरी तरफ तीन कुर्सियां हैं. पीछे की सीट पर 10 10 कुर्सियां लगाई गई हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो करीब 30 कुर्सियाँ मंच पर लगाई गई है. पार्टी मुख्यालय में सपाइयों के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी दारा सिंह चौहान के समर्थकों की भारी भीड़ जुट रही है. वहीं अखिलेश यादव आज मंच से जहां पत्रकार वार्ता करेंगे साथ ही वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे. वहीं आज अखिलेश यादव भाजपा सरकार की खामियों को भी आज उजागर करेंगे.
BJP का साथ छोड़ चुके दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को अखिलेश की सपा में होंगे शामिल
चंद्र शेखर आजाद ने कहा भाजपा को मिलकर हराएंगे
बता दें कि अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद सपा मुख्यालय भी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वे मिलकर भाजपा को हराएंगे. चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि सपा से गठबंधन कर भाजपा को हराएंगे. गठबंधन की सीटें कितनी होंगी या मिल बैठकर तय की जाएंगी.
बीजेपी से इस्तीफों का दौर जारी
बता दें कि अबतक बीजेपी से 15 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. जिनमें 1. स्वामी प्रसाद मौर्य 2. भगवती सागर 3. रोशनलाल वर्मा 4. विनय शाक्य 5.अवतार सिंह भड़ाना 6.दारा सिंह चौहान 7.बृजेश प्रजापति 8.मुकेश वर्मा 9.राकेश राठौर 10.जय चौबे 11.माधुरी वर्मा 12.आर के शर्मा 13. बाला प्रसाद अवस्थी 14. डॉ. धर्म सिंह सैनी 15.चौधरी अमर सिंह शामिल हैं.
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
7 चरण में यूपी चुनाव
मालूम हो कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा.

अन्य खबरें
BJP का साथ छोड़ चुके दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को अखिलेश की सपा में होंगे शामिल
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
बीजेपी के बाद अब बसपा को डैमेज करने तैयारी में अखिलेश, चंद्रशेखर आजाद से मीटिंग
यूपी चुनाव 2022: अखिलेश की सपा का टिकट बंटवारा, चाचा शिवपाल की प्रसपा को 6 सीट !