यूपी चुनाव में जीत के लिए 20 फीसदी मुस्लिम वोटों पर भी BJP की नजर, ये है प्लान

Prachi Tandon, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 8:21 PM IST
  • यूपी चुनाव 2022 को लेकर भाजपा की नजर राज्य के 20 फीसदी मुस्लिम वोटों पर भी है. इलेक्शन में मुस्लिमों के 20 प्रतिशत वोटों को हासिल करने के लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार की है.
यूपी चुनाव में भाजपा राज्य के 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटों को भी अपनी तरफ करने की तैयारी में जुट गई है.(सांकेतिक फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक वोटों को हासिल करने के लिए अलग रणनीति तैयार कर चुकी है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिमों के 20 प्रतिशत वोटों को हासिल करने के लिए प्लानिंग बनाई है. इसके लिए यूपी में मुस्लिम बहुल बूथों के लिए कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का फैसला किया गया है. यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख कुंवर बासिल अली ने यूपी चुनाव की रणनीति को लेकर कहा है कि अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर 21 सदस्यों की टीम बनाने की तैयारी कर रहा है. बासित अली ने इसी के साथ कहा कि हमारा लक्ष्य यूपी के 20 फीसदी मुस्लिम वोट हैं. यूपी चुनाव में अगर हर बूथ पर कार्यकर्ता 10 वोट का भी इंतजाम कर लेता है तो पार्टी 20 फीसदी अल्पसंख्यकों का वोट लक्ष्य हासिल कर लेगी.

उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख कुंवर बासित अली ने बताया कि चुनाव में मतदान के दिन सभी मुस्लिम बहुल बूथों और इलाकों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा. यूपी चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यकों को साधने के लिए पूरी कोशिश में लगी है. भाजपा 2022 के चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी जाति आधारित रैलियों के अलावा अल्पसंख्यक बहुल बूथों के लिए स्पेशल टीम बना रही है. 

लखीमपुर खीरी बवाल: अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले -गृह राज्यमंत्री के पुत्र...

भाजपा के नेतृत्व ने आगामी इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए जातिगत समीकरण बैठाते हुए चुनाव प्रभारियों की टीम का एलान कर दिया है. भाजपा ने सभी जातियों के नेताओं को टीम में शामिल किया है. भाजपा की राज्य ओबीसी इकाई के प्रमुख नरेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि पार्टी ओबीसी की विभिन्न जातियों के लिए तीन चरणों में संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगी. इन कार्यक्रमों को भाजपा के दिग्गज संबोधित करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री प्रधान जैसे नेता संबोधित करेंगे.

भाजपा एससी मोर्चा भी सभी जिलों में अनुसूचित जाति सम्मेलन कराने पर विचार कर रही है. बीजेपी राज्य इकाई यूपी में कई स्थानों पर विशेष सुविधा समारोह आयोजित करेगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें