यूपी चुनाव : बीजेपी ने 175 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल
- बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची के नाम तय कर दिए हैं. दिल्ली में हुई बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक में 300 विधानसभा सीटों पर स्क्रूटिनी हुई, जिनमें से 175 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देजनर बीजेपी ने पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीते दो दिनों में हुई बैठकों में यूपी की 175 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, उसमें पहले चरण के उम्मीदवारों पर मुहर लग जाएगी. बीजेपी की पहली लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम होने के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं. पार्टी उन्हें अयोध्या सीट से चुनावी मैदान में उतारने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में यूपी चुनाव को लेकर अहम बैठक की. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यूपी की लगभग 300 विधानसभा सीटों पर टिकट दावेदारों की स्क्रूटिनी की.
बताया जा रहा है कि इनमें से 175 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर आम सहमति बन गई है. गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, इसमें इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी. इसके बाद पार्टी कभी भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.
दलबदल से सहमी BJP छोड़ेगी सत्ता विरोधी लहर काटने की रणनीति, MLA टिकट पर बड़ा फैसला
बीजेपी आलाकमान ने आंतरिक सर्वे और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर कई मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटने का फैसला लिया था. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. बीजेपी ने अब खराब प्रदर्शन वाले मंत्री और विधायकों के टिकट काटने के बजाय उनकी सीटें बदलने की योजना बनाई है. कई सीटों पर कैंडिडेट बदले जा सकते हैं.
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर सहमति
बीजेपी की दिल्ली में हुई कोर कमिटी की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. अगर पार्टी योगी को अयोध्या से टिकट देती है, तो पहली लिस्ट में उनका भी नाम होगा.
अन्य खबरें
फोटो से खेल गए अखिलेश यादव, 'हेड ऑफ गठबंधन' कुर्सी पर सपा ने कृष्णा पटेल को बिठाया
बीजेपी छोड़ने की खबर के बीच विधायक बोले- मोदी-योगी को छोड़ सिर्फ एक जगह जा सकता हूं
UP चुनाव: अयोध्या सीट से लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ, BJP कोर कमिटी बैठक में फैसला
यूपी चुनाव: बीजेपी MLA रविंद्रनाथ त्रिपाठी का इस्तीफा पत्र वायरल, विधायक ने बताया फर्जी