शायर मुनव्वर राणा के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, पहले कहा था- BJP की दोबारा जीत पर UP छोड़ दूंगा

Somya Sri, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 3:53 PM IST
  • यूपी चुनाव रिजल्ट के बीच शायर मुनव्वर राणा के लखनऊ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव के पहले उन्होंने कहा था कि अगर यूपी में की भाजपा की दोबारा सरकार बनती है तो वह पलायन कर लेंगे. अबतक के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है.
शायर मुनव्वर राणा (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच शायर मुनव्वर राणा के लखनऊ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर यूपी में की भाजपा की दोबारा सरकार बनती है तो वह पलायन कर लेंगे. राणा हमेशा अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अब तक के रुझानों में बीजेपी को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं सपा भी बीजेपी को टक्कर दे रही है. जबकि कांग्रेस और बसपा महज कुछ ही सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. ऐसे में रुझान ही परिणाम में बदलता है तो सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में दोबारा सरकार बन जाएगी. ऐसे में क्या शायर मुनव्वर राणा यूपी छोड़ देंगे?

क्या कहा था राणा ने?

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर हमला बोला था. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर यूपी में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी होती है तो वे पलायन कर लेंगे. शायर मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था, "वर्तमान सरकार पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन भाजपा सरकार में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल नहीं सकता है. अगर फिर भी ओवैसी की मदद से भाजपा की सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से पलायन कर लूंगा." यहीं नहीं उन्होंने पलायन पर ही योगी सरकार को घेरते हुए कहा था, " पलायन की बात होती है, लेकिन हजारों मुसलमानों ने पलायन किया उसकी कोई बात नहीं होती, कहीं चर्चा नहीं होती. मुसलमानों ने अपने घरों में छुरी रखना भी बंद कर दिया है, क्योंकि पता नहीं कब योगी जेल में बंद करवा दें."

UP Elections Results: पलटूराम KRK, कहा था- यूपी में योगी आदित्‍यनाथ जीते तो नहीं लौटूंगा भारत, उड़ा मजाक

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ें. वहीं आज 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है. अबतक के रुझानों में बीजेपी को अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए देखा जा सकता है. वहीं बीजेपी के बाद सपा अच्छा प्रदर्शन करते दिख रही है. जबकि कांग्रेस और बसपा के खाते में महज कुछ ही सीट आते दिख रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें