यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 62.27% और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 62.5% वोटिंग

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 10:38 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान में 62.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 9 जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 62.5 फीसदी मतदान हुआ है.
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 62.27% और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 62.5% वोटिंग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण कुल 62.27 फीसदी वोटिंग हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों के 55 सीटों पट मतदान हुआ. इस बार यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 2017 के मुकाबले तीन फीसद कम मतदान हुआ है. पिछली बार 2017 में यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 65.53 फीसद वोटिंग हुई थी. यही हाल यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान देखने को मिला. 2022 विधानसभा चुनाव में 2017 के मुकाबले कम वोटिंग देखने को मिल रहा है.

राजनितिक विशेषज्ञों के अनुसार जिस क्षेत्र में वोटिंग कम होती है वहां के प्रत्याशी के ऊपर वोटरों का कुछ हद तक विश्वास रहता है. वहीं जहां पर वोटिंग ज्यादा होती है वहां के मतदाता बदलाव के मुद में होते है, ऐसा माना जाता है. वहीं माना जाता है कि जनता मौजूदा प्रतिनिधि को बदलने के लिए भी ज्यादा प्रतिशत में वोटिंग करती है. हलालंकी राजनतिक विषेशज्ञों के मायने कितने सही साबित होते है इसका पता तो 10 मार्च को ही पता चल पायेगा.

क्या यूपी में बाहुबली नेताओं के दिन लद गए, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद चुनाव से OUT

यूपी चुनाव में दो चरण के मतदान हो चुके है. यूपी चुनाव 2022 में दूसरे चरण के मतदान में भी 2017 का रिकॉर्ड नहीं टुटा है. दूसरे चरण में भी 2017 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी जगह पर 2017 के मुकाबले कम मतदान हुई है. यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर 62.27 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं 2017 में इन सीटों पर  65.53 प्रतिशत कुल मतदान हुआ था.

उत्तराखंड विधानसभा के लिए एक चरण के मतदान के दौरान राज्य में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ. हरिद्वार और नैनीताल जिलों में राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली हाथापाई को छोड़कर उत्तराखंड में मतदान शांतिपूर्ण रहा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोगों ने भारी संख्या में मतदान कर इतिहास रच दिया है. सीएम धामी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई सरकार उत्तराखंड के सुनहरे भविष्य के लिए काम करेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें