UP चुनाव: साइकिल का बटन दबाने पर कमल को जा रहा वोट, SP की चुनाव आयोग से शिकायत

Somya Sri, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 1:40 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस बीच सपा का कहना है कि सहारनपुर की एक बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर कमल को वोट पड़ रहा है. पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान आज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान है. यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. लेकिन इस दौरान समाजवादी पार्टी ने साइकिल (सपा चुनाव चिन्ह) पर बटन दबाने पर कमल (भाजपा चुनाव चिन्ह) की पर्ची निकलने का बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. सपा का कहना है कि सहारनपुर की एक बूथ पर साइकिल का बटन दबाने पर कमल को वोट पड़ रहा है. पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को लेटर भी लिखा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजी शिकायत में कहा, " जनपद सहारनपुर के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है. इसके अतिरिक्त बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट स्वंय डाल रहा है. बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को यह कहकर वापस किया जा रहा है कि आपको वोट पड़ चुका है."

अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं- सीएम योगी आदित्यनाथ

वहीं सपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि," बूथ संख्या 170 की ईवीएम बदलकर और वोटर का स्वंय वोट डालने वाले बूथ संख्या 377 और 403 के मतदान कर्मियों को वहां से हटाकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें, जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता भी बनी रहे."

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से ही वोटिंग शुरू हो गयी है. वहीं 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे. जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी के बाद आज 14 फरवरी को मतदान हो रहा है. वहीं अब आगे 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं आज दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

राकेश टिकैत की देशवासियों से अपील, हिजाब पर नहीं बैंकों के हिसाब पर आंदोलन करो

वहीं 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा. पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. बता दें कि 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें