यूपी पावर कॉर्पोरेशन के साथ ऊर्जा मंत्री की बैठक, कहा- उपभोक्ता फ्रेंडली बनाए झटपट पोर्टल
- यूपी पावर कॉर्पोरेशन के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को बैठक की. साथ ही इस बैठक में कहा कि झटपट पोर्टल को उपभोक्ता फ्रेंडली बनाया जाए और उपभोक्ताओं के घरो के आस पास ही बिजली के बिल भुकतान करने के लिए इंतजाम किए जाए.
_1613104192434_1613104198728.jpg)
लखनऊ. यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ में पावर कॉर्पोरेशन की समीक्षा बैठक की. जिसेक दौरान उन्होंने ने पावर कॉर्पोरेशन को 100 दिन के अंदर सभी कमियों को दूर करने के लिए कहा है. साथ ही नीओरदेश भी दिया है कि गर्मिया शुरू होने ने पहले सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए. वहीं इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का झटपट पोर्टल परत भी चर्चा किया गया. जिसके बारे में बताया गया कि इसे उपभोक्ता फ्रेंडली बनाया जाएगा. वहीं पोर्टल के जरिए उपभोक्ता को अपना बिजली बिल बढ़ाने-घटाने की सुविधा के साथ अन्य सुविधाए भी दी जाएगी.
वहीं इस बैठक में मौजूद अधिकारीयों ने कहा कि अभी तक जितने भी बिजली के कनेक्शन लंबित है उन सभी को तय अवधि तक जारी कर दिया जाएगा. साथ ही इस बैठक में ये भी फैसला लिए गया कि बिजली उपभोक्ताओं से भुकतान के लिए उनके घर घर जाकर प्रेरित किया जाएगा. जाकनरी के अनुसार पावर कॉर्पोरेशन को करीब 90 हजार करोड़ का घटा हुआ है. साथ ही यह भी कहा गया कि भुकतान करने के लिए किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कने क्शन नहीं काटा जाए.
UP पंचायत चुनावः योगी सरकार ने की आरक्षण नियमावली जारी, रोटेशन होगा लागू
साथ ही इस बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली घर नहीं जाना पड़े. इसके लिए उनके निवास के आस पास ही बिल भुकतान के लिए जन सुविधा केंद्र, स्वयं सहायता समूह, सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से बिल जमा कराया जाए. वहीं जो उपभोक्ता समय से अपना विद्युत बिल भुकतान करते है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार प्रकट करे.
DM ने BSA, DHO और DSO को भेजा नोटिस, पूछा ऑफिस में क्यों नहीं थे उपस्थित?
अन्य खबरें
लखनऊ: थाने के सामने सरिये से लदी गाड़ी पलटी, सिपाही के वजह से बाल-बाल बचे राहगीर
मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के खास अभिनव सिंह को STF ने लखनऊ से किया अरेस्ट
लखनऊ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें होंगी कैंसिल, कुछ का रूट बदलेगा, देखें लिस्ट
लखनऊ में सामने आया चौका देने वाला मामला, युवती ने काटा जमकर हंगामा