यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट- ‘सस्ती बिजली के लिए संकल्पबद्ध’
- यूपी में फिलहाल बिजली की वर्तमान दरें ही बरकरार रहने के आसार हैं. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया है कि सरकार लोगों को सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है.

लखनऊ: यूपी में फिलहाल बिजली की वर्तमान दरें ही बरकरार रहने के आसार हैं. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट किया है कि सरकार लोगों को सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने UPPCL के चेयरमैन को घाटा कम करने के लिए लाइनलॉस कम करने को कहा. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाने के निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिखा कि यूपी में पहले की सरकारों की आर्थिक अनियमितता के कारण पावर कॉर्पोरेशन घाटे में है, इसलिए चेयरमैन घाटे को कम करने के लिए लाइनलॉस कम करने पर ध्यान दें. उधर, जानकारी ये भी है कि प्रदेश सरकार की अभी बिजली की दरें बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है.
CM योगी का राहुल पर निशाना, कांग्रेस के हंगामे पर बोले-चोर की दाढ़ी में तिनका
वहीं खबर ये भी है कि बिजली कंपनियां अपने ARR के ज़रिए दरें बढ़वाना चाहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली की दरों में 25 फीसदी की कटौती करने की पैरवी की है.
लखनऊ में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त लड़की गिरी, RPF की महिला सिपाही ने बचाई जान
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एक प्रत्यावेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बिजली दरें बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन के प्रस्ताव का विरोध किया है. अवधेश वर्मा का कहना है कि आयोग ने बिज़नेस प्लान में जब साल 2021-22 के लिए वितरण हानिया 11.08 प्रतिशत की हैं, फिर ARR में उसे बढ़ाकर 16.64 प्रतिशत करना आयोग के आदेश का उल्लंघन है.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा 24 फरवरी का रेट : सोना, चांदी के दाम बढ़े
पेट्रोल डीजल 24 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
लखनऊ में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा
लखनऊ: रिटायर्ड डिप्टी एसपी के फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा, पुलिस जांच में जुटी