ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- प्रदेश में बिजली की रिकॉर्ड मांग पूरी की गई

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 3:44 PM IST
  • गुरुवार को ऊर्जी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि 30 जून को यूपी में बिजली की रिकॉर्ड मांग 24936 एमडब्ल्यू की आपूर्ति की गई है. इसका श्रेय उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी और बिजली कर्मियों को दिया है.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा यूपी में बिजली की सबसे बड़ी आपूर्ति पूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति पर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक की सर्वाधिक बिजली की मांग को पूरा किया गया है. 30 जून को यूपी में बिजली की रिकॉर्ड मांग 24926 एमडब्ल्यू की आपूर्ति की गई. इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय दिया है. साथ ही बिजली कर्मियों को भी धन्यवाद दिया.

गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 30 जून को प्रदेश में बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग 24926 MW की आपूर्ति की गई. इसका श्रेय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों पर सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के सफल क्रियान्वयन व ऊर्जा परिवार के सभी कार्मिकों की मेहनत को जाता है.

वसीम रिजवी के काफिले पर पथराव करने वाला डिलीवरी ब्वाय अरेस्ट,इस वजह से किया हमला

बीते बुधवार को ऊर्जा मंत्री ने सीतापुर के कंदुनी में 220 केवी के बिजली उपकेंद्र का शिलान्यास किया. यह परियोजना करीब डेढ़ साल में पूरी हुई है. इस परियोजना से सीतापुर के साथ ही लखीमपुर और शाहजहांपुर को भी लाभ प्राप्त होगा. इस संबंध में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी को सस्ती, निर्बाध और सबको बिजली उपलब्ध कराना है. हम इस काम में दिन रात जुटे हुए है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें