योगी सरकार ने पेश किया UP का अनुपूरक बजट, इनकी बढ़ जाएगी सैलरी

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 3:20 PM IST
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया है. जिसके पेश होने का बाद शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, रोजगार सेवकों, चौकीदारों, आशा कार्यकताओं का मानदेय बढोत्तरी हो जाएगी.
योगी सरकार ने पेश किया UP का अनुपूरक बजट, इनकी बढ़ जाएगी सैलरी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया. जिसे यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधान मंडल में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया है. जो करीब 7301.52 करोड़ रुपए का है. अनुपूरक बजट पेश होने के बाद यूपी के शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक, चौकीदार, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. अनुपूरक बतज का अधिकांश धन सीएम योगी की घोषणाओं और परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा. 

इस अनुपूरक बतज को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पेश करते हुए कहा कि यह आम बजट का 1.33 फिसद है. जिसे अत्यंत जरूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए लाया गया है. साथ ही इस बजट से गन्ना किसानों का भुगतान और वकीलों का सामाजिक सुरक्षा निधि का प्रावधान किया जाएगा. वहीं इससे लखनऊ में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा इस बजट से गोवंश का रखरखाव, अयोध्या में पार्किंग व्यवस्था और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा. 

UP के इण्टरमीडिएट पास बेरोजगार युवाओं को 1 सितंबर से मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए 3 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 100 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. प्रदेश में बिजली की व्यवस्था में सुधार के लिए भी बजट आवंटित किया गया हैं. इस बजट पेश करने के दौरान उन्होंने आगे कहा कि साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में यूपी की जनता का परसेप्शन बदला है. योगी सरकार ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें