IPL 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स होगा यूपी की पहली आईपीएल टीम का नाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 8:10 PM IST
  • IPL 2022 में एंट्री करने जा रही यूपी की पहली आईपीएल टीम का नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स होगा. संजीव गोयनका ग्रुप ने इस जानकारी का ऐलान कर दिया है.
फोटो- आईपीएल ट्रॉफी

लखनऊ. आईपीएल 2022 में पहली बार एंट्री करने जा रही यूपी की पहली लखनऊ IPL टीम का नामकरण हो गया है. संजीव गोयना ग्रुप की इस नई टीम का नाम 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' होगा. कहा जा रहा है कि भारतीय स्टार क्रेकेटर केएल राहुल इस टीम को बतौर कप्तान लीड करेंगे. बता दें कि लखनऊ टीम का ऐलान होने के बाद से ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच टीम के नाम को लेकर चर्चा बनी हुई थी. यहां तक की टीम मैनेजमेंट ने लोगों से भी टीम का नाम तय करने में लोगों से सुझाव भी मांगा था. आखिरकार यह नया नाम अब फाइनल हो गया है और इसी तरह अब लखनऊ आईपीएल टीम 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' से जानी जाएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ आईपीएल टीम ने केएल राहुल के साथ 17 करोड़ रुपये में डील फाइनल की है और इसी के साथ केएल राहुल आईपीएल के नए सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है और उन्होंने विराट कोहली बराबरी कर ली है. 

IPL Lucknow Team: केएल राहुल बने लखनऊ के कप्तान, 17 करोड़ में डील हुई फाइनल

इससे पहले जब विराट को आरसीबी 17 करोड़ रुपये देती थी. वहीं केएल राहुल के अलावा लखनऊ की टीम ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें