हजारों को रोजगार देगा यूपी का पहला टॉय पार्क, ऐसे होगी नौकरियों की बरसात

Smart News Team, Last updated: Sun, 12th Dec 2021, 6:55 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यूपी का पहला टॉय पार्क विकसित होने जा रहा है. इस पार्क के बनने के बाद खिलौने बनाने वाली कंपनियां हजारों लोगों को नौकरियां देंगी. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. 
यूपी में विकसित होगा पहला टॉय पार्क, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए जल्द ही निजी सेक्टर में रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं. नोएडा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास यूपी के पहले टॉय पार्क को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरण टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर 100 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर खिलौने बनाने वाले प्लांट विकसित करने जा रहा है. इस टॉय पार्क में 115 कंपनियां 410 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी. इससे 6000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

प्राधिकरण ने खिलौना निर्माता कंपनियों को पार्क में जमीन का आवंटन कर दिया है. अब कंपनियां अपने टॉयज प्लांट स्थापित करने का काम शुरू करेंगी. पार्क में जमीन लेने वाली कंपनियों में सुपर शूज, आयुष टॉय मार्केटिंग, सनलार्ड अप्पारेल्स, भारत प्लास्टिक, जय श्री कृष्णा, गणपति क्रिएशन और आरएसएस ट्रेडर्स प्रमुख हैं. ये कंपनियां सभी फैक्ट्री मजदूर, गार्ड, ड्राइवर से लेकर सुपरवाइजर और मैनेजर तक सभी स्तर के पदों पर हायरिंग करेंगी. इससे यूपी के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

विश्वनाथ धाम उद्घाटन से पहले अखिलेश का दावा, सपा सरकार में कॉरिडोर का प्रस्ताव पास हुआ

मेक इन इंडिया के तहत यूपी में होगा खिलौनों का उत्पादन

भारतीय बाजार में अबतक अधिकतर खिलौने चीन से आयात किए जाते हैं. पिछले कुछ सालों में विदेश से आयात होने वाले खिलौनों पर शुल्क बढ़ा दिया गया है. इस कारण व्यापारी देसी खिलौनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और दुनिया के टॉयज मार्केट में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार प्राथमिकता से इस पार्क को विकसित करने जा रही है. इस पार्क में कंपनियां प्लास्टिक और लकड़ी के खिलौनों का उत्पादन करेंगी. इन्हें भारतीय बाजार में बेचा जाएगा. इसके अलावा अन्य देशों में निर्यात भी किया जाएगा.

आरओ/एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मिले, सुस्त जांच प्रक्रिया से छात्र निराश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें