नरौरा के साथ काशी की गंगा और अयोध्या की सरयू नदी में विसर्जित होंगी कल्याण सिंह की अस्थियां
- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह 21 अगस्त को स्वर्ग सिधार गए. 23 अगस्त को कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उन्हें नरौरा ले जाया गया जहां गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. 27 अगस्त को फूल चुनने के बाद उनकी अस्थियों को वाराणसी में गंगा और अयोध्या की सरयू नदी में विसर्जन करने की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, दोनों जगहों पर पूर्व सीएम सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद होंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार करने के बाद नरौरा के साथ ही काशी में गंगा और अयोध्या की सरयू नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी. बुलंदशहर के नरौरा स्थित बसी घाट से 27 अगस्त को उनके फूल अस्थियों को चुना जाएगा. वहीं उनके गृह जनपद अलीगढ़ में एक सितंबर को अरिष्टि और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.
पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने 21 अगस्त को लखनऊ में आखिरी सांस ली थी. 23 अगस्त को नरौरा में गंगा किनारे बसी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदत्यिनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित बड़ी संख्या में केंद्र और यूपी-उत्तराखंड सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक शामिल हुए थे.
लखनऊ में तांगे पर पाकिस्तान जैसा झंडा छपा होने पर हंगामा, जब सच खुला तो...
27 अगस्त को चुनी जाएगी फूल अस्थियां
बुलंदशहर के भाजपा सांसद और कल्याण सिंह के करीबी डा.भोला सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को बाबूजी के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, पौत्र राज्यमंत्री संदीप सिंह, पौत्र सौरभ सिंह सहित सभी परिजन फूल चुनने नरौरा आएंगे. इसके बाद परिवारजनों द्वारा नरौरा गंगा, वाराणसी गंगा और अयोध्या में सरयू नदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. इसके आलावा अलीगढ़ में एक सितंबर को अरिष्टि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी.
अरिष्ठि और श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजो के जुटने की संभावनाएं
एक सितंबर को गृह जनपद अलीगढ़ में कल्याण सिंह की अरिष्ठि और श्रद्धांजलि सभा होगी. इस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदत्यिनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित कई राज्यों के सीएम और राज्यपालों के आने की संभावना जताई जा रही है.
अन्य खबरें
ओला स्कूटर लांच के बाद नौकरी के बंपर मौके, OLA में इतने पदों पर भर्ती, लाखों में सैलरी
अयोध्या जमीन खरीद मामला: कोर्ट में पुलिस रिपोर्ट तलब, अगली सुनवाई 1 सितंबर को
अब ओपन स्कूल से भी मिल सकेगी ऑनलाइन शिक्षा: धर्मेंद्र प्रधान
JEECUP 2021: यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड