कल्याण सिंह, बिपिन रावत, गीता प्रेस के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण

Jayesh Jetawat, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 10:07 PM IST
  • भारत सरकार ने यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और गीता प्रेस गोरखपुर के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की है.
कल्याण सिंह, बिपिन रावत और राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण (फाइल फोटो)

लखनऊ: भारत सरकार ने इस साल के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में पिछले महीने शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत और गीता प्रेस के चेयरमैन रहे राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. गायिका प्रभा आत्रे को भी पद्म विभूषण देने का ऐलान किया गया है. इनके अलावा 17 हस्तियों को पद्म भूषण और विभिन्न क्षेत्रों में अनूठा काम करने वाले 107 लोगों को पद्मश्री दिया जाएगा.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे. वे कई सालों तक राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. कल्याण सिंह ने प्रखर हिंदूवादी नेता के तौर पर अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. अयोध्या में 1992 में हुए बाबरी विध्वंस के दौरान कल्याण सिंह ही यूपी के मुख्यमंत्री थे. 

UP चुनाव से पहले घटा कांग्रेस का कुनबा, कई प्रमुख चेहरे पार्टी छोड़कर गए

अपने कार्यकाल में कल्याण सिंह ने ईमानदार नेता के रूप में भी छाप छोड़ी थी. परीक्षाओं में नकल के खिलाफ उन्होंने सख्त अभियान चलाया था. पिछले साल अगस्त में लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा है.

भारत सरकार ने गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गीता प्रेस के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम खेमका को भी पद्म विभूषण देने की घोषणा की है. खेमका सनातन धर्म से जुड़ी पत्रिका कल्याण के संपादक थे. वे मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे, बाद में पढ़ाई के सिलसिले में वाराणसी आ गए. 

अर्चना गौतम का आरोप- दलित हूं इसलिए नहीं मिली हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की अनुमति

राधेश्याम खेमका ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. पुरी के शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती समेत अन्य कई संतों का सानिध्य मिला. खेमका ने गोरखपुर में 40 साल गीता प्रेस में अहम जिम्मेदारी निभाई. इस दौरान कई धार्मिक पत्रिकाओं और किताबों का संपादन किया. अप्रैल 2021 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

यूपी की 13 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की 13 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. पूर्व सीएम कल्याण सिंह और राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण मिलेगा. वहीं, कला के क्षेत्र में राशिद खान और साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में वशिष्ठ त्रिपाठी को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.  

इनके अलावा कमलिनी एवं नलिनी अश्थाना, शिवनाथ मिश्र, शीश रामन कला, सेठ पाल सिंह, विद्या विंदु सिंह, शिवानंद, अजय कुमार सोनकर, अजीता वास्तव, कमलाकर त्रिपाठी को पद्मश्री दिया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें