ओबीसी समाज की अलग से जनगणना करने पर BSP देगी मोदी सरकार को समर्थन- मायावती

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 5:49 PM IST
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. हालांकि मायावती का यह समर्थन मोदी सरकार को ओबीसी समाज की अलग से जनगणना करने पर है. इस मामले में बसपा संसद में भी मोदी सरकार के साथ रहेगी.
 देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने पर मोदी सरकार को समर्थन देगी बसपा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने चुनाव से पहले ओबीसी कार्ड फेंक दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि अगर केंद्र की मोदी सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाती है तो उनकी पार्टी संसद में और बाहर भी केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करेगी. ओबीसी समाज की अलग से जनगणना करने के लिए मायावती ने ट्वीट किया है.

मायावती ने ट्वीट करके लिखा- देश में ओबीसी. समाज की अलग से जनगणना कराने की माँग बीएसपी शुरू से ही लगातार करती रही है तथा अभी भी बीएसपी की यही माँग है और इस मामले में केन्द्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बीएसपी इसका संसद के अन्दर व बाहर भी जरूर समर्थन करेगी. 

मायावती के इस बयान के आने के बाद कहा जा रहा है कि पहले ब्राह्मणों के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन और फिर ओबीसी वोटरों के लिए मायावती ने ऐलान किया है. हाल ही में मोदी सरकार ने देश में सरकारी मेडिकल कालेजों की आल-इण्डिया की यूजी व पीजी सीटों में ओबीसी कोटे की घोषणा की थी. मोदी सरकार के इस फैसले को मायावती ने चुनावी राजनीतिक स्वार्थ बताया था. 

साइकिल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव बोले- BJP झूठे वादे करने और वादों से पलटने में नंबर वन

हालांकि अभी केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है कि जातीय जनगणना होगी या नहीं. वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता भी केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं. अब देखना ये है कि मोदी सरकार जनगणना को लेकर किस तरह का फैसला लेती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें