Up: यूपी के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की पत्नी का वीडियो वायरल, लगाएं गंभीर आरोप
- पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दायर करने वालीं पत्नी नगमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नगमा ने अपने पत्ति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दायर करने वालीं पत्नी नगमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नगमा ने अपने पत्ति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. समाज से उन्हें बहिष्कार करने तक की मांग की है. इस मामले को लेकर वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी.पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को तीन तलाक का मुकदमा किया था.
एक बार फिर दोनों को लेकर विवाद सामने आया है. पहले उनके खिलाफ मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि उनके पति छठवां निकाह करने जा रहे हैं. मुकदमा दायर के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया था.उसमें उन्होंने अपने पति के बारे में ऐसी जानकारियां दी थी जिस सुनकर लोग हैरान रह गए. नगमा के वायरल वीडियो में कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उनके पति ने सोशल मीडिया पर उनका टिकटॉक वीडियो वायरल किया है.
16 अगस्त से होगी सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें जरूरी बातें
यह वीडियो उन्होंने अपने बहनोई के साथ बनाया था, बहनोई भाई जैसा होता है. नगमा कहती हैं कि उनके चरित्र पर अंगुली उठाने वाला उनका पति पहले अपने गिरेबां में झांककर देखे. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व मंत्री की निजी जिंदगी के बारे में कई हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं. उनका कहना है कि उनकी जान को खतरा है. उनके परिवार वालों को धमकियां मिल रही हैं, साथ ही मुकदमे को वापस लेने का दवाब भी बना रहे हैं. उनका आरोप है कि तीन तलाक के मुकदमे में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
अन्य खबरें
16 अगस्त से होगी सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें जरूरी बातें
इलाहाबाद HC ने जोधा-अकबर की दी मिसाल, कहा- सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन गलत
लखनऊ में कॉल सेंटर खोल बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जानें मामला