नए साल से पहले प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ में 4 IPS अफसरों का तबादला
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सूची जारी कर 4 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. रुचिता चौधरी को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले रुचिता चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानि सोमवार को 4 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. राज्य के गृह विभाग ने अफसरों की सूची जारी कर इसकी सूचना दी है. सूची के मुताबिक पुलिस उपायुक्त रुचिता चौधरी, पुलिस महानिदेशक अर्पणा गौतम, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद नेजाम हसन और पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह का तबादला हुआ है. ये सभी तबादले यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए हैं.
बता दें कि रुचिता चौधरी को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले रुचिता चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं. वहीं रुचिता चौधरी के स्थान पर अपर्णा गौतम को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है. अपर्णा गौतम इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एसपी मुख्यालय के पद पर तैनात थीं.
मनरेगा मजदूरों के वेतन भुगतान में खण्ड विकास अधिकारी के साथ ब्लॉक प्रमुख के हस्ताक्षर जरूरी
वहीं मोहम्मद नेजाम हसन को अपर्णा गौतम के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर तैनाती मिली है. मोहम्मद नेजाम हसन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. आइपीएस अधिकारी अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. वह इससे पहले पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात थे. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में और अफसरों के तबादले हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नए साल जनवरी महीने में भी आईपीएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं.

अन्य खबरें
लखनऊ से दूसरे इलाके में भाग रहा तेंदुआ, कल्याणपुर के बाद इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास दिखा
लखनऊ: तेंदुए से खौफ में लोग, वन विभाग की पांच टीमें सर्च अभियान में तैनात
Video: लखनऊ के रिहायशी इलाकों में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ, लोग घर में रहने को मजबूर
लखनऊ शहर में घूम रहा है तेंदुआ, Video सामने आने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन चालू