यूपी की बेटियों का कमाल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार जैसी मजबूत टीम को दी मात

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 8:46 AM IST
  • सोमवार को हुई राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने 11-0 से बिहार जैसी मजबूत टीम को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब यूपी टीम का मुकाबला सेमिफाइनल में हरियाणा से होगा. यूपी की टीम में अधिकतर खिलाड़ी राजधानी लखनऊ से है. इस मैच में खुशी राठौर स्टार प्लेयर बनकर उभरी है.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने 11-0 से बिहार जैसी मजबूत टीम को हराया

लखनऊ. सोमवार को राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने 11-0 गोलों से बिहार की टीम को हरा दिया है. झारखंड में खेले गए इस मैच में यूपी की बेटियों ने बिहार जैसी मजबूत टीम को एकतरफा हराया है. इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम में छह खिलाड़ी राजधानी लखनऊ से है. जिसमें ज्योति विश्वकर्मा व खुशी राठौर वीर शिवाजी हॉकी अकादमी की है. इसके अलावा लखनऊ हॉस्टल से सिमरन हुसैन, शीला थापा, जूली भारद्वाज व पीताम्बरा कुमारी है, इस मैच मैं मिली जीत के साथ ही यूपी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

इस मैंच में हॉकी खिलाड़ी खुशी राठौर राज्य टीम की स्टार बनकर उभरी है. खुशी पहली बार राज्य की तरफ से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेल रही है. जिसमें उसने तीन गोल मारकर इस मैंच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इसके साथ ही खुशी ने अपने साथियों को भी इतने ही गोल करने में मदद की. खुशी के साथ ही वंदना पटेल ने भी बिहार के खिलाफ हुई इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 3 गोले मारे. इसके साथ ही सुनीता कुमारी व पुष्पांजलि ने भी दो-दो गोल मारे.

लोहिया संस्थान ने तीन साल बाद किया भर्ती विज्ञापन रद्द, आवेदकों का पैसा फंसा

इस मैच की स्टार प्लेयर खुशी ने लीग मैच में भी मणिपुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. इसी कारण खुशी को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कोच पूनमलता राज ने उतारा. राजधानी लखनऊ की रहने वाली खुशी को उसकी मां ने ही डॉ. रश्मि धवन के कहने पर चौक स्टेडियम में खेलने के लिए भेजना शुरू किया था. खुशी वीर शिवाजी हॉकी अकादमी में गौरव अवस्थी से ट्रेनिंग ले रही है. बिहार को हराने के बाद अब सेमिफाइनल में यूपी की टीम का मुकाबला हरियाणा से होगा.

अंसारी पर बोले CM योगी, कभी सत्ता चलाने वाले गुंडे आज जान की भीख मांग रहे हैं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें