लेट नाइट शॉपिंग मार्केट की तरफ लौटा यूपी, अब 11 बजे रात तक खुलेगी दुकान

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 2:14 PM IST
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटकॉल में छूट देते हुए नाईट कर्फ्यू को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है. जिसके चकते अब रात 11 बजे तक कोरोना गाइडलाइंस के शर्त के साथ गतिविधियों में छूट मिली है. वहीं अब रात 11 बजे तक दुकानें कोरोना नियम का पालन करते हुए सोमवार से रविवार तक खुल सकेंगी.
लेट नाइट शॉपिंग मार्केट की तरफ लौटा यूपी अब 11 बजे रात तक खुलेगी दुकान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश फिर से लेट नाईट शॉपिंग मार्किट की तरफ लौट चुका है. जिसके चकते अब यूपी में रात 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी. जिसके लिए यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिसूचना जारी करके जानकारी दी. यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार अब यूपी में अब रात में कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी. 

यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए अधिसूचना के अनुसार सोमवार से रविवार तक यानी प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक सभी गतिविधियां जारी रहेगी. साथ ही इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस पालन करने के लिए भी कहा गया है. जिसमें मास्क लगाना, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अनिवार्यता रखी गई है.

महिला ने किया मिलने से मना तो युवक ने अश्लील फोटो एडिट कर डाली सोशल मीडिया पर, फिर...

आपको बता दें कि इससे पहले रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होता था. जो सुबह 6 बजे खुलता था. साथ ही सोमवार से रविवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कोरोना प्रोटकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियों में छूट दी गई थी. यूपी सरकार ने फिर से कोरोना की स्थिति देंखते हुए कोरोना गाइडलाइंस में छूट दिया है. वहीं इस छूट के साथ ही कोरोना प्रोटकॉल का पालन करना भी अनिवार्य किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें