लेट नाइट शॉपिंग मार्केट की तरफ लौटा यूपी, अब 11 बजे रात तक खुलेगी दुकान
- उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटकॉल में छूट देते हुए नाईट कर्फ्यू को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया है. जिसके चकते अब रात 11 बजे तक कोरोना गाइडलाइंस के शर्त के साथ गतिविधियों में छूट मिली है. वहीं अब रात 11 बजे तक दुकानें कोरोना नियम का पालन करते हुए सोमवार से रविवार तक खुल सकेंगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश फिर से लेट नाईट शॉपिंग मार्किट की तरफ लौट चुका है. जिसके चकते अब यूपी में रात 11 बजे तक दुकानें खुलेंगी. जिसके लिए यूपी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिसूचना जारी करके जानकारी दी. यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार अब यूपी में अब रात में कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी.
यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए अधिसूचना के अनुसार सोमवार से रविवार तक यानी प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक सभी गतिविधियां जारी रहेगी. साथ ही इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस पालन करने के लिए भी कहा गया है. जिसमें मास्क लगाना, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अनिवार्यता रखी गई है.
अन्य खबरें
लखनऊ में घर का नक्शा पास करवाना होगा 20 गुना महंगा, ईंट-भट्ठों का लाइसेंस शुल्क भी बढ़ेगा
IPL टीम की दौड़ में लखनऊ समेत 6 शहर, 2022 में 8 की जगह 10 फ्रैंचाइजी खेलेंगी
UP में कोरोना वैक्सीनेशन के टूटे सभी पुराने रिकॉर्ड, लखनऊ में एक लाख से ज्यादा को लगा टीका