योगी सरकार ने दे दी राहुल, प्रियंका, भूपेश समेत पांच कांग्रेस नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 6th Oct 2021, 1:57 PM IST
  • यूपी की योगी सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राज्यसभा सांसद भूपेश हुड्डा समेत पांच कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने जानकारी दी. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी जाने की अनुमति दे दी गई है.
राज्य सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तीन अन्य कांग्रेस नेताओं को दी लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर दौरे पर जाने को लेकर अड़े कांग्रेस नेताओं को योगी सरकार ने लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने जानकारी दी है. विभाग के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राज्यसभा सांसद भूपेश हुड्डा समेत 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को दौरे की अनुमति दी गई है. 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात को योगी सरकार ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था. जिसके बावजूूद आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दिल्ली से लखीमपुर जाने के लिए फ्लाइट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे. 

कांग्रेस का दावा, सीतापुर में बंद की गई इंटरनेट और फोन मैसेजिंग की सुविधा

आप नेता संजय सिंह को भी मिली अनुमति

एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश हुड्डा, चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश हुड्डा को जाने की अनुमति दी गई है. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी गई है.

झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत दो मंत्री होंगे लखीमपुर रवाना

लखीमपुर खीरी जाने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शाम 4 बजे रवाना होंगे. यह दल केंद्रीय कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में जा रहा है.

लखनऊ कमिश्नर बोले- राहुल गांधी को परमिशन नहीं, आए तो लखीमपुर, सीतापुर ना जाने का करेंगे आग्रह

दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी की लखीमपुर दौरे की अनुमति खारिज किए जाने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर सीतापुर जिला प्रशासन तक अलर्ट जारी था. ताकि लखनऊ पहुंचने के बाद राहुल गांधी लखीमपुर में पीड़ितों के परिवार व सीतापुर में अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मिलने न पहुंच सके. वहीं, प्रियंका गांधी सोमवार से ही सीतापुर गेस्ट हाउस में पुलिस हिरासत में थी. जिसके बाद उनके खिलाफ 151 का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके साथ इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें