यात्रियों की सुरक्षा को लेकर UP सरकार सख्त, ओवरलोड सवारियों का रद्द होगा परमिट

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Aug 2021, 10:30 AM IST
  • शनिवार को परिवहन निगम मुख्यालय में आरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव कर रहे थे. बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए गए सुरक्षा के सुझाव पर प्लान तैयार कर आगे की कारवाई करने के निर्देश दिए गए.
यूपी में ओवरलोड बसों का होगा परमिट रद्द (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ कड़े फैसले लिए गए हैं. शनिवार को परिवहन निगम मुख्यालय में आरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव कर रहे थे. बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिए गए सुरक्षा के सुझाव पर प्लान तैयार कर आगे की कारवाई करने के निर्देश दिए गए.

बाराबंकी बस हादसे के बाद बस यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौ बिंदुओं पर एक प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता बनाएंगे. जिसमें बिना परमिट ओवरलोड बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्णाय लिया गया है. मुख्य सचिव के साथ आरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों के बैठक में यह कहा गया कि चाहे कोई बस के पास ऑल यूपी परमिट हो या ऑल इंडिया परमिट हो अगर साल भर में पांच से अधिक चालान हो गए तो उस बस की परमिट रद्द कर दी जाएगी.

यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों ने जिन नौ बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है वो इस प्रकार हैं -

शराब पी कर वाहन चलाने वाले लोगों को ब्रेथ एनिलाइजर से और ओवरस्पीड गाड़ी को इंटरसेप्टर से पकड़ा जाएगा.

बार बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले ड्राइवर का डीएल निलंबित किया जाएगा.

बसों के फिटनेस में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व बस बॉडी की जॉच जरूरी होगी, साथ ही हर 40 किलोमीटर पर पेट्रोलिंग, रिकवरी यान उपल्ब्ध होगी.

अवैध बसों को प्रदेश के सीमा के बाहर रोक धड़पकड़ की जाएगी.

हर दिन टोल प्लाजा से ओवरलोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को भेजी जाएगी.

थाने फूल होने पर परिवहन निगम में डग्गामार बसों को बंद किया जाएगा.

जल्द कमेटी गठित कर थाने में बंद गाड़ियों की नीलामी की जाएगी.

पेट्रोल डीजल 1 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़ी कीमतें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें