लखनऊ नगर निगम हाऊस टैक्स के साथ अब यूजर चार्ज भी वसूलेगा, बैठक में कई अहम फैसले
- नगर निगम अब लोगों से हाऊस टैक्स के साथ यूजर चार्ज या कूड़ा उठान शुल्क भी वसूल करेगा. बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में हुए इस फैसले के तहत शुरुआती दौर में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए नगर आयुक्त एक परीक्षण टीम बनाएंगे. हाऊस टैक्स और यूजर चार्ज एक साथ लिए जाने की योजना इन्दौर मॉडल पर तैयार की गई है. कार्यकारिणी बैठक में 21 प्रस्तावों को पास किया गया. शहर को रोशन करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 40 स्ट्रीट लगाई जाएंगी.

लखनऊ. नगर निगम अब लोगों से हाऊस टैक्स के साथ यूजर चार्ज या कूड़ा उठान शुल्क भी वसूल करेगा. बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में हुए इस फैसले के तहत शुरुआती दौर में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए नगर आयुक्त एक परीक्षण टीम बनाएंगे. ये तीन माह में अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट में यह बताना होगा कि शहर के तकरीबन साढ़े पांच लाख घरों से गृहकर और यूजर चार्ज किन मानकों पर लिया जाएगा. ये योजना नए वित्तीय वर्ष से लागू की जाएगी. हालांकि गृहकर और यूजर चार्ज एक साथ लिए जाने के फैसले का कुछ पार्षदों ने विरोध भी किया. महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2021-2022 के लिए 19,48,72,40,000 का पुनरीक्षित बजट पास किया गया.
हाऊस टैक्स और यूजर चार्ज एक साथ लिए जाने की योजना इन्दौर मॉडल पर तैयार की गई है. अभी तक हाऊस टैक्स और यूजर चार्ज अलग-अलग वसूला जाता था. कार्यकारिणी बैठक में 21 प्रस्तावों को पास किया गया. शहर को रोशन करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 40 स्ट्रीट लगाई जाएंगी. इसके लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. प्रत्येक पार्षद के साथ ही नामित पार्षदों को भी 40-40 लाइट मिलेंगी. महापौर ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों का काम करने वाली ईईएसएल कम्पनी का ठेका खत्म कर दिया गया है. अब नगर निगम स्वयं ही लाइटों को लगवाएगा और देखरेख भी करेगा.
यूपी में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, मार्च में तीन जिलों से होगी शुरुआत
इन प्रस्ताव पर लगी मोहर
.विश्वविद्यालय मार्ग का नाम केडी सिंह बाबू मार्ग होगा
.हरदोई मुख्य मार्ग से बरावनकला को जाने वाले मार्ग का नाम न्यायमूर्ति स्वर्गीय मुर्तजा हुसैन होगा
.वृंदावन योजना सेक्टर छह स्थित गोल चौराहे का नामकरण परशुराम चौक होगा और यहां परशुराम की प्रतिमा लगेगी
.न्यू कांशीराम कालोनी का नामकरण श्रीहरिबोल कालोनी (हंसखेड़ा पारा)
.शुभम सिनेमा चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहे तक का नामक राम पाल त्रिवेदी मार्ग
.कैंट विधान सभा क्षेत्र की नगर निगम सीमा ने स्वर्गीय सतीश भाटिया की प्रतिमा
.बरावनकला नटवीर मंदिर के पीछे कालोनी का नामकरण नटवीर कॉलोनी
.विपुल खण्ड छह में जल निकासी के लिए आरसीसी हृयूम पाइप द्वारा नाला निर्माण
.सदर तहसील स्थित नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास की स्थापना के लिए दी जमीन
.ग्राम गणेशपुर रहमानपुर में होम्योपैथिक अस्पताल व योग वेलनेस के निर्माण के लिए भूमि पुनर्ग्रहण
.अमीनाबाद के घंटाघर पार्क स्थित महादेव मंदिर ट्रस्ट को 1910 में म्यूनिसिपल बोर्ड ओर आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त
.समरसेबिल मरम्मत व रिबोरिंग का कार्य किया जाएगा और कैमिकल मद के लिए 50 लाख रुपए दिए जाएंगे
महिला बाजार के लिए 17.45 करोड़
चारबाग में शहर की पहली महिला बाजार निर्माण के लिए में 17.45 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया. महिला बाजार में 125 दुकानें बनेगी.
2017 से 2019 तक पुरानी दर पर किराया
तालकटोरा पर रोड पर स्थित नगर निगम की दुकानों के किराए के सम्बंध में भी प्रस्ताव पास किया गया. नगर निगम की दुकानों के किराए के सम्बंध में तालकटोरा रोड व्यापार मंडल ने प्रस्ताव दिया था कि 2017 से 2021 तक पुराने दर तथा उसके बाद नई दर से किराया जमा कराने का अनुरोध किया गया था. जिस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2017 से 2019 तक व्यापारी पुरानी दर पर किराया जमा कर सकेंगे लेकिन वर्ष 2019 के बाद से नगर निगम द्वारा निर्धारित नई दरों पर किराया जमा करना होगा.
जमीन के लिए कमेटी
ग्रीन कारीडोर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गोमती नदी के दोनों तटबंध पर आईआईएम रोड से किसान पथ तक फोन लेन सड़क निर्माण होना है. नगर निगम से अपट्रान के पक्ष में निष्पादित लीज डीड के निरस्तीकरण के बाद भूमि उपलब्ध कराए सम्बंधी प्रस्ताव कार्यकारिणी बैठक में रखा गया. जिस पर एक कमेटी बनायी गई है.
आलमबाग कोतवाली के पीछे साहबजादे बनेगा पार्क
बैठक में साहबजादों के सम्मान साहबजादे पार्क निर्माण के लिए पुनरीक्षित बजट में 20 लाख रुपए का प्राविधान किया गया. साहेबजादे पार्क का निर्माण आलमबाग कोतवाली के पीछे किए जाएगा.
अनुसूइया रसोई में 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
कार्यकारिणी बैठक में गरीबों और जरूरतमंदों तक बेहद कम दरों में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनुसुइया रसोई के प्रस्ताव पर मोहर लगी. इस योजना के अन्तर्गत गरीबों को दस रुपए में भरपेट भोजन कराया जाएगा. इसके साथ ही एक संस्था से अनुबंध किया गया है जो भोजन उपलब्ध कराएगी. अभी ट्रामा सेंटर में अनुसुइया रसोई की शुरुआत की गई है. इसके लिए पुनरीक्षित बजट में 50 लाख प्रावधान किया गया है.