यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- मुनव्वर राना की शायरी में झलकती है तालिबानी विचारधारा

Nawab Ali, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 3:44 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना पर जमकर निशाना साधा है. मोहसिन रजा ने कहा है कि शायर मुनव्वर राना की शायरी से तालिबानी विचारधारा झलकती है. शायर मुनव्वर राना हमेशा देश के विरोध में ही शायरी करते हैं. अपनी बेटियों के के राजनितिक हित के लिए वो देश विरोधी बयान देने लगे हैं.
यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री मोहसिन रजा ने मुनव्वर राना पर तालिबानी विचारधारा रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है की शायर मुनव्वर राना की शायरी से तालिबानी विचारधारा झलकती है. शायर मुनव्वर राना की शायरी हमेशा से ही देश के विरोध में रही है. मुनव्वर राना अपनी बेटियों के लिए राजनितिक हित साधने के लिए देश विरोधी बयान दे रहे हैं. देश में बशीर बद्र व वसीम बरेलवी जैसे बड़े शायर हुए हैं लेकिन उनकी शायरी में कभी देश विरोधी विचारधारा नहीं रही है.

योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा शायर मुनव्वर राना पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरी जवानी मुनव्वर राना ने इज्जत और शोहरत कमाई है लेकिन अपनी बेटियों के राजीतिक फायदे के लिए उन्होंने सबकी भेंट चढ़ा दी. मुनव्वर राना अपने बेटे और बेटियों को देश प्रेम जैसे संस्कार नहीं दे पाए हैं इस लिए उनकी बेटियों के भी देश विरोधी बयान आते रहते हैं. उन्होंने आगे कहा है कि मुनव्वर देश विरोधी बयान देकर समाज को बांटने का काम करते हैं. तालिबान के पक्ष में बयान देकर वो देश के सम्मान को ठेंस पहुंचा रहे हैं. उनकी शायरी में तालिबानी विचारधारा झलकती है. 

निजी सचिव के आत्महत्या कोशिश मामले पर CM योगी का सख्त रवैया, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

शायर मुनव्वर राना देश में मां के लिए बहतरीन शायरी लिखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पिछले काफी समय से उनके कई विवादित बयान आये हैं. जिनको लेकर कई बार हंगामा भी हुआ है. एक वक्त हुआ करता था जब मां से प्यार जताने के लिए लोग मुनव्वर राणा की शायरी का इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन लगातार विवादित बयानबाजी के कारण लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें