योगी सरकार ने दिया 31,227 शिक्षकों के स्कूल आवंटन का आदेश, 28 तक काउंसलिंग

Smart News Team, Last updated: Wed, 21st Oct 2020, 9:49 PM IST
  • योगी सरकार ने बुधवार को 31 हजार 227 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों के स्कूल आवंटन का आदेश जारी किया. जानकारी के अनुसार 3 नवंबर तक सभी अध्यापक अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे.
योगी सरकार ने 31,227 सहायक अध्यापकों के स्कूल आवंटन का आदेश जारी किया.

लखनऊ. 69 हजार शिक्षक भर्ती में से 31 हजार 227 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के बाद अब योगी सरकार ने स्कूल आवंटन का आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए 26 से 28 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के जिलों में काउंसलिंग होगी. जिसके बाद ये नवनियुक्त शिक्षक 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्कूलों में अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

69 हजार शिक्षक भर्ती में 31 हजार 227 नवनियुक्त शिक्षकों की स्कूल आवंटन को लेकर बुधवार को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने शासनादेश जारी किया. इस आदेश के अनुसार, जिलों में काउंसलिंग 26 से 28 अक्टूबटर तक कराई जाएगी. सहायक अध्यापकों को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को आवंटन 29 और 30 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसके बाद सहायक अध्यापक 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे.

लखनऊ में AQI का स्तर खराब, इन मरीजों के लिए राजधानी की हवा बेहद खतरनाक

आपको बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में से योगी आदित्यनाथ ने 31,661 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया था. जिसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने अपनी अंतिम सूची जारी की थी. जिसमें 31,227 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था. जिसके बाद प्रदेश के 68 जिलों में नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम चलाया था. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे थे.

बलिया कांडः कोर्ट ने दी मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह की 48 घंटे की पुलिस रिमांड की मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी. उन्होंने नियुक्ति पत्र देने वाले को शुभकामनाएं दी थी. अब योगी सरकार ने 31 हजार 227 सहायक अध्यापकों के स्कूल आवंटन के लिए आदेश जारी किया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें