यूपी सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी, देखें 2021 का नया कैलेंडर

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Dec 2020, 11:39 PM IST
  • जारी सूची के मुताबिक 2021 में छह छुट्टियां शुक्रवार और दो छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी. लिहाजा शनिवार व रविवार के साथ आठ लम्बे साप्ताहांत गुजारे जा सकते हैं. दशहरा 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है. 14 को नवमी और 15 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी, इसके बाद शनिवार व रविवार और 19 अक्तूबर को बारावफात की छुट्टी मंगलवार को पड़ेगी.
2021 में सबसे ज्यादा 6 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ेंगी (प्रतिकात्मक फोटो)

लखनऊ- योगी सरकार ने आगामी साल 2021 की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. 2021 में कुल 25 छुट्टियां हैं लेकिन इनमें सात छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड़ रही हैं. हालांकि इनमें आठ छुट्टियां ऐसी हैं जो सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं. सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

बताते चलें कि जारी छुट्टियों की सूची के मुताबिक 2021 में छह छुट्टियां शुक्रवार और दो छुट्टियां सोमवार को पड़ेंगी. लिहाजा शनिवार व रविवार के साथ आठ लम्बे साप्ताहांत गुजारे जा सकते हैं. दशहरा 15 अक्तूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है. 14 को नवमी और 15 अक्तूबर को दशहरे की छुट्टी, इसके बाद शनिवार व रविवार और 19 अक्तूबर को बारावफात की छुट्टी मंगलवार को पड़ेगी यानी एक दिन सोमवार की छुट्टी लेकर छह दिनों छुट्टी का लुत्फ उठाया जा सकता है.

JP नड्डा पर हमले से ममता सरकार पर जमकर बरसे योगी, कहा- यह उनकी हार का प्रतीक है

वहीं होली की छुट्टी सोमवार को होगी यानी अगले दिन ऑफिस जाना रहेगा. महाशिवरात्रि और मोहर्रम के गुरुवार को पड़ने की उम्मीद है यानी बीच में एक दिन की छुट्टी लेकर चार दिनों की छुट्टी का मजा लिया जा सकता है. सूची के मुताबिक 25 छुट्टियों में से सबसे ज्यादा 6 छुट्टियां शुक्रवार को जबकि रविवार, गुरूवार और बुधवार को 4-4 छुट्टियां पड़ेंगी. वहीं, शनिवार को 3, सोमवार को 2 और मंगलवार को 2 छुट्टियां पड़ेंगी.

आ रही है कोरोना की वैक्सीन, सीएम योगी ने किया समय का ऐलान

छुट्टी की सूची-

26 जनवरी-स्वतंत्रता दिवस

26 फरवरी- * मो हजरत अली जन्मदिवस

11 मार्च- महाशिवरात्रि

28 मार्च- होलिका दहन

29 मार्च-होली

2 अप्रैल-गुड फ्राईडे

14 अप्रैल-डा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिनस

21 अप्रैल-रामनवरी

25 अप्रैल-महावीर जयंती

14 मई-* ईद उल फितर

26 मई- बुद्ध पूर्णिमा

21 जुलाई-* ईदुज्जुहा

15 अगस्त-रविवार

19 अगस्त-* मोहर्रम

22 अगस्त-रक्षाबंधन

30 अगस्त- जन्माष्टमी

2 अक्टूबर-गांधी जयंती

14 अक्टूबर-महानवमी

15 अक्टूबर-दशहरा

19 अक्टूबर-* बारावफात

4 नवम्बर-दीपावली

5 नवम्बर-गोर्वधन पूजा

6 नवम्बर-भैयादूज-चित्रगुप्त

19 नवम्बर-गुरु नानक जयंती

25 दिसम्बर-क्रिसमस डे

लखनऊ में खुलेगा यातायात प्रशिक्षण महाविद्यालय, यहां मिली जमीन

लखनऊ सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव

अवैध तरीके से असलहे खरीदने पर मुख्तार अंसारी के बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अंडर-19 के साथ IPL में हुनर दिखा चुके प्रियम गर्ग UP टीम के बने कैप्टन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें