यूपी के निकायों में खाली हैं सैकड़ों पद, चुनाव से पहले शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Jul 2021, 10:03 AM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के निकायों में खाली पड़े सैकड़ों पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करने की तैयारी कर रही है. भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों से रिक्त पदों के बारे में पूरी जानकारी मांग ली है.
यूपी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले निकायों में खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही है

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार प्रदेश के तमाम निकायों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रही है. बता दें कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले निकायों यानी नगर निगम, पालिका परिषद, नगर पंचायतों में रिक्त पड़े ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर योग्य लोगों की भर्ती कराएगी. सरकार ने भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराने के लिए संबंधित निकायों से रिक्त पड़े पदों का ब्योरा भी मांग लिया है.

बता दें कि यूपी योगी आदित्यनाथ सरकार सभी विभागों में खाली पदों को भरना चाहती है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 30 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्थानीय निकाय निदेशालय चाहता है कि राज्य के निकायों में खाली पड़े सैकड़ों पदों को जल्द से जल्द भर लिया जाए. प्रदेश में मौजूदा समय में 707 निकाय हैं. इनमें पहले से काली 320 पदों योग्य उम्मीदवारों की भर्ती का प्रस्ताव यूपीएसएसएससी को भेजा जा चुका है.

UP जनसंख्या नीति पर OP राजभर का बयान- नौकरी तो दे नहीं पा रहे और बात...

जानकारी के मुताबिक स्थानीय निकाय निदेशालय ने नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों से रिक्त पदों की पूरी जानकारी मांगी है. इनसे पूछा गया है कि उनके यहां ग्रुप सी और ग्रुप डी के कितने पद खाली है. पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता क्या है. साथ ही मृतक आश्रितों के कोटे के पदों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. निकायों से कहा गया है कि 15 जुलाई तक पदों और भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाए.

जानें क्या है योगी सरकार की नई यूपी जनसंख्या नीति, पढ़िए फुल जानकारी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें