यूपी सरकार इंदौर की तरह सफाईकर्मियों को देगी वर्दी, हेलमेट और गम बूट
- इंदौर की तरह यूपी के सफाई कर्मचारियों को हेल्मेट, वर्दी, फ्लोरेसेंट जैकेट, दस्ताने, रेनकोट, समुचित जूते, मास्कसेट आदि की सुविधा दी जाएगी. साथ ही कर्मियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.

लखनऊ: यूपी सरकार राज्य को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. सरकार अब यूपी के सफाई कर्मचारियों को हेल्मेट, वर्दी, फ्लोरेसेंट जैकेट, दस्ताने, रेनकोट, समुचित जूते, मास्कसेट आदि देने जा रही है. इससे सफाई कर्मचारियों की पहचान आसानी से हो सकेगी. साथ ही शहरों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए आवासीय स्थानों पर सुबह और बाजारों में रात के समय सफाई कराई जाएगी. सफाई कर्मियों का हर छह माह पर का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. नगर विकास विभाग जल्द ही इस आदेश को लागू करने जा रहा है.
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इंदौर की तरह अब यूपी के सफाई कर्मियों को वर्दी, जूते, हेलमेट, दस्ताने और रेनकोट दिए जाएगे. राज्य सरकार यह मदद स्वच्छ भारत मिशन योजना के शहरों को साफ-सुथरा बनाने के लिए केंद्रीय मदद के आधार पर दे रही है. इसके अलावा संविदा कर्मियों व सेवा प्रदाता को ठेकेदारों द्वारा यह सुविधा दी जाएगी. स्थानीय नगरीय निकाय को अपने वार्षिक खर्च में प्रति कर्मचारी कम से कम 2000 रुपये की व्यवस्था करनी होगी.
UP के मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, CM योगी रहे मौजूद
ठेके पर काम करने वाले कर्मियों को कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा ये सुविधा दी जाएगी. सफाई कर्मियों की हर छह महीने में अनिवार्य रूप से जांच कराई जाएगी, जिससे उनके परिवार और बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई असर न पड़ सके. इसके अलावा ठेके पर रखे गए कर्मियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा, जिससे उनकी पहचान हो सके. विभाग ने कहा उनके खिलाफ किसी तरह का दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
यूपी: IAS, IPS फ्री कोचिंग के लिए 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
लखनऊ: 27 फरवरी को यूपी के पहले गुड़ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे CM योगी
अन्य खबरें
यूपी: IAS, IPS फ्री कोचिंग के लिए 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
लखनऊ: 27 फरवरी को यूपी के पहले गुड़ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे CM योगी
लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्रांसपोर्टर के अपहरण का खुलासा, तीन अरेस्ट
UP के मुख्य सूचना आयुक्त भावेश कुमार को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, CM योगी रहे मौजूद