मेडिकल, वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों पर हुई यूपी राज्यपाल संग CM योगी की मीटिंग, जानें
- यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ और नगरीय महापौर, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत एवं पार्षदगणों के साथ वर्चुअल बैठक की. वहीं इस बैठक में उन्होंने उनके इलाकों में साफ सफाई, चिकित्सा सेवा दुरुस्त करने,लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ अन्य मुद्दों पर बात की.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल बैठक किया. जिसमे यूपी के सभी नगरीय स्थानीय निकायों के मेयर, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्यों समेत पार्षद भी शामिल हुए. इस वर्चुअल बैठक को राजभवन से किया गया. जिसके दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को अपने इलाकों में स्वछता, चिकित्सा सुविधाओं और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानें के लिए प्ररित करने के लिए कहा. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया.
वर्चुअल बैठक के दौरान आनंदीबेन ने कहा कि नगर का मतलब न से नल, ग से गटर, और र से रोड होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम का सम्पूर्ण कार्य प्रणाली स्वच्छता, पेयजल, सीवर, और सड़क जैसी सुविधाओं को ठीक कराने के केंद्रित होती है. वहीं उन्होंने पार्षदों से कहा कि उनका कर्तव्य नल, गटर, एवं रोड के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, और चिकित्सा सुविधाओं पर भी ध्यान देना होता है. इसके साथ ही समय समय पर उन चीजों का जाकर निरीक्षण भी करना चाहिए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल बैठक किया. जिसमे यूपी के सभी नगरीय स्थानीय निकायों के मेयर, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत सदस्यों समेत पार्षद भी शामिल हुए. इस वर्चुअल बैठक को राजभवन से किया गया. जिसके दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को अपने इलाकों में स्वछता, चिकित्सा सुविधाओं और लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानें के लिए प्ररित करने के लिए कहा. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया गया.
वर्चुअल बैठक के दौरान आनंदीबेन ने कहा कि नगर का मतलब न से नल, ग से गटर, और र से रोड होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम का सम्पूर्ण कार्य प्रणाली स्वच्छता, पेयजल, सीवर, और सड़क जैसी सुविधाओं को ठीक कराने के केंद्रित होती है. वहीं उन्होंने पार्षदों से कहा कि उनका कर्तव्य नल, गटर, एवं रोड के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों, और चिकित्सा सुविधाओं पर भी ध्यान देना होता है. इसके साथ ही समय समय पर उन चीजों का जाकर निरीक्षण भी करना चाहिए. |#+|
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
राज्यपाल ने इस बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया. साथ ही इन सभी अफवाहों पर ध्यान देने के लिए भी कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि प्रयास करें कि आपके मोहल्ले और वार्डों में सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग जाए. साथ ही उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवानें के लिए प्रेरित भी करें.
अन्य खबरें
लखनऊ में तेज आंधी के बाद बारिश, कई इलाकों में जलभराव और बिजली गुल
लखनऊ समेत पांच जिलों के बदले एसएसपी, 9 आईपीएस का तबादला
लखनऊ में मजिस्ट्रेट की शक्तियां अब पुलिस के पास, अफसरों के कार्यों में बदलाव
लखनऊ: UP पुलिस इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल, पीड़ित से कहा- …अभी दुरुस्त कर दूंगा