UP में नौकरियों की बहार, सहायक शिक्षकों के बाद आंगनबाड़ी के 5300 पदों पर भर्ती
- यूपी में सहायक शिक्षकों के बाद अब आंगनबाड़ी के 5300 खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. इस प्रक्रिया को 45 दिनों में पूरा किया जाएगा. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा.

लखनऊ. यूपी आंगनबाड़ी में जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा. आंगनबाड़ी में 5300 पद खाली हैं जिसको लेकर संबंधित विभाग विज्ञापन जारी करेगा. वहीं इसके बाद 21 दिनों का समय अभ्यार्थियों को अपनी डिटेल्स भरने के लिए दिया जाएगा.
आईसीडीएस के निदेशक ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अपने जिला से विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं. आईसीडीएस निदेशक के आदेशानुसार तीन दिन में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है. वहीं विज्ञापन जारी होते के 21 दिन तक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और इस भर्ती प्रक्रिया को 45 दिन में पूरा किया जाएगा.
आंगनबाड़ी के इन पदों को भरने के लिए मेरिट लिस्ट पर ही अभ्यार्थियों का चयन होगा. मेरिट लिस्ट के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों को जोड़ा जाएगा. इसी के साथ अगर अभ्यार्थी के पास ग्रेजुएशन के बाद की कोई डिग्री है तो उसे मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा.
UP पंचायत चुनाव: 2015 की तरह हो रहे आरक्षण आंवटन पर दोगुना आपत्तियां दर्ज, बदलेगी सूची
बता दें कि इन पदों पर केवल गरीबी रेखा के नीचे वाले अभ्यार्थियों का ही चयन किया जाएगा. आंगनबाड़ी के खाली पदों की भर्ती में सेलेक्शन के लिए शहरी इलाकों में गरीबों की आय सीमा 56460 रुपए और ग्रामीण इलाकों में आय सीमा 46080 रुपए तय की गई है. गरीबी सीमा में आने वाले अभ्यार्थियों का ही मेरिट के बाद चयन होगा.
1 अप्रैल से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव: 2015 की तरह हो रहे आरक्षण आंवटन पर दोगुना आपत्तियां दर्ज, बदलेगी सूची
क्यों मनाई जाती है शब-ए-बारात, जानें क्या है खास
इग्नू शुरू करने जा रहा बागवानी और थिएटर कोर्स, 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
1 अप्रैल से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स