UP में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 5 CMO समेत 13 मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 10:15 PM IST
  • उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 5 ,सीएमओ समेत 13 मेडिकल अफसरों का तबादला किया है. कई अधिकारियों को कई जिलों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कोरोना की महामारी की जारी दूसरी लहर के बीच किए गए ये ट्रांसफर काफी अहम हैं.
उत्तर प्रदेश में 5 सीएमओ समेत 13 मेडिकल अफसरों का तबादला किया है

उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई मेडिकल अफसरों के तबादलें किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 5 सीएमओ समेत 13 मेडिकल अफसरों का तबादला किया है. राज्य में किए तबादलों पर नजर डालें तो अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त चार्ज डॉक्टर चंद्रप्रकाश को दिया गया है. वहीं डॉक्टर सतीश कुमार श्रीवास्तव को अयोध्या मंडल का संयुक्त निदेशक बनाया गया है. साथ ही अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी डॉक्टर सतीश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया है.

डॉक्टर आशु पांडेय को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदशालय लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है. डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, डॉक्टर कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात बनाया गया है. इसके अलावा डॉक्टर हरिदास अग्रवाल को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल बनाया गया है. ड़ॉक्टर सतीश कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता मथुरा बनाया गया है.

सपा MP का बेतुका बयान- कोरोना का खत्मा चाहते हो तो अल्लाह से माफी मांगो

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए अन्य तबादलों पर नजर डालें तो डॉक्टर विनोद कुमार को सीएमओ कन्नौज, ड़ॉक्टर संजीव मांगलिक को सीओमओ सहारनपुर, डॉक्टर राजेश कटियार को वरिष्ठ परामर्शदाता कानपुर नगर, डॉक्टर अशोक कुमार राय को सीएमओ कानपुर देहात, डॉक्टर अशोक कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या और डॉक्टर श्रीकांत शर्मा को सीएमओ अंबे़डकरनगर बनाया गया है.

यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जानें फुल डिटेल्स

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें