यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का विचार नहीं

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 4:06 PM IST
  • कोरोना के एकबार फिर बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. होली पर बाहर से आने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. वहीं पीएम के साथ कोरोना को लेकर बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाएगी.
यूपी स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना को लेकर बड़ा बयान, अभी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू का विचार नहीं.

लखनऊ. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया कि कोरोना लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पर अभी कोई विचार नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बात की जाएगी. यूपी के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा की कोरोना जांच की संख्या को बढ़ा दिया गया है और होली में उत्तर प्रदेश से बाहर से आने वालों की टेस्टिंग की जाएगी. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोना को लेकर फोकस टारगेट टेस्टिंग पर है. इसी के साथ केंद्र जो निर्देश देगा उनका पालन किया जाएगा. राज्य के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल और कमांड सेंटर पूरी तरह से सक्रिय कर दिए गए हैं और होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों का रेंडम टेस्ट किया जाएगा. 

UP के इस रेलवे स्टेशन पर लंगूर की आवाज में बंदरों को भगाने के लिए इंसान को नौकरी

कोरोना के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में फिर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फैसला किया है कि एक भी मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट बनाया जाएगा और इसमें पहले की तरह ही व्यवस्था रहेगी.  

कोरोना टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल, एक दिन में लगाए गए 3 लाख से ज्यादा टीके

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरीज के ढाई सौ मीटर के इलाके को कंटेनमेंट में रखा जाएगा. वहीं इन इलाकों में आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ टेस्टिंग भी होगी. इसी के साथ मास्क ना लगाने वालों का चालान किया जाएगा. 

UP, बिहार के लोग झारखंड में नकली नोट छापने वाले से बनवा रहे थे मनपसंद सर्टिफिकेट 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें