UP Home Guard Recruitment 2021: यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, ये है योग्यता

Priya Gupta, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 11:00 AM IST
  • UP Home Guard Recruitment 2021: यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
UP Home Guard Recruitment 2021:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन का जारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अपडेट आई है. उत्तर प्रदेश होमगार्ड के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार प्रदेश के 19,000 से 30,000 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी. जो भी उम्मीदवीरों इन पदों के लिए भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सम्बन्धित अपडेट के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के मन में इस बात को लेकर संशय देखने को मिल रहा है कि आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक होगा या 12वीं. तो बता दें कि पिछली होमगार्ड भर्तियों के लिए दसवीं पास होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य योग्यता के रूप में मांगा जाता था. हांलाकि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा मंत्री व प्रांतीय रक्षक दल चेतन चौहान ने बताया था कि अब 12वीं पास उम्मीदवारों को होमगार्ड पदों पर नियुक्त किया जएगा.

लखनऊ: शराब के नशे में पति करता था मारपीट, पत्नी ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने मर्डर केस सुलझाया

ऐसे में होमगार्ड जवानों की इस भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य होगा 12वीं, इसकी जानकारी तो आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. इसीलिए उम्मीदवारों को अधिसूचना जारी होने की तारीख के अपडेट पर नजर रखनी चाहिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें