यूपी में मौसम बिगड़ा, इन जिलों में व्रजपात के साथ अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 9:12 PM IST
  • मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 5 सितंबर को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने रुहेलखंड और बुंदेलखंड के इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं शनिवार को यूपी के पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार हुई.
यूपी में मौसम बिगड़ा, इन जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बरोश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी की हिस्सों में तेज बरोश होने का अलर्ट भी जारी किया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को वर्षा के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन मुरादाबाद, सम्भल, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और इसके आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. 

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तो 7 सितंबर को यूपी के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसमें बांदा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं यहां पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ पड़ने की संभावना मौसम विभाग में लगाई है. 

यूपी चुनावः दूसरे राज्यों के ये दल अजमाएंगे अपनी किस्मत, कई भाजपा के हैं सहयोगी

बता दें कि आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य बारिश हुई. साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ी. जिसमें चित्रकूट में 12 सेमी बारिश रिकॉर्ड किया गया, तो प्रयागराज में 9. साथ ही प्रयागराज के करछना, सीतापुर और राजधानी लखनऊ में 7 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा प्रयागराज के छतनाग, बांदा, बिजनौर, मुज्जफरनगर, मेरठ, झांसी, सहारनपुर, बुलंदशहर, कन्नौज में 6 से 4 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें