यूपी में मौसम बिगड़ा, इन जिलों में व्रजपात के साथ अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 5 सितंबर को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने रुहेलखंड और बुंदेलखंड के इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं शनिवार को यूपी के पूर्वी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार हुई.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बरोश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी की हिस्सों में तेज बरोश होने का अलर्ट भी जारी किया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को वर्षा के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन मुरादाबाद, सम्भल, रुहेलखंड, बुंदेलखंड और इसके आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने तो 7 सितंबर को यूपी के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसमें बांदा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं यहां पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ पड़ने की संभावना मौसम विभाग में लगाई है.
यूपी चुनावः दूसरे राज्यों के ये दल अजमाएंगे अपनी किस्मत, कई भाजपा के हैं सहयोगी
बता दें कि आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य बारिश हुई. साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार भी पड़ी. जिसमें चित्रकूट में 12 सेमी बारिश रिकॉर्ड किया गया, तो प्रयागराज में 9. साथ ही प्रयागराज के करछना, सीतापुर और राजधानी लखनऊ में 7 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा प्रयागराज के छतनाग, बांदा, बिजनौर, मुज्जफरनगर, मेरठ, झांसी, सहारनपुर, बुलंदशहर, कन्नौज में 6 से 4 सेमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है.
अन्य खबरें
अच्छी खबर: डेली यात्रियों के लिए सीजन टिकट जारी करेगा उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बैंक मैनेजर समेत पत्नी और मासूम बेटी की मौत
रेरा के कुर्की आदेश के बाद लखनऊ प्रशासन ने सील किया सुचिता डेवलपर्स का ऑफिस
सफर हुआ और भी आसान, लखनऊ से इंदौर और जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू