यूपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, अगले 3 दिनों में इन जगहों पर सर्दी की बारिश के आसार
- मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने का आसार नहीं है. लखनऊ मौसम केन्द्र का अनुमान है कि गुरुवार को धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. शुक्रवार को एक दो स्थानो पर हल्के फुहारें और शनिवार से अगले तीन दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा, प्रयागराज समेत कई शहर बुधवार को घने कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चपट में रहा. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 72 घंटों में राज्य के कई हिस्सों बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि कई जिलों में देर रात तक से घने कोहरे छाए रहे. दिन भर कोहरे और धुंध के चलते कई शहरों में दोपहर तक धूप के दर्शन नहीं हुए. बर्फीली हवाओं से बचाने के लिए खुद को सर से पांव तक ढकने के लिए मजबूर हैं.
ऐसे में मौसम विभाग के बताया है कि ठंड से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. लखनऊ मौसम केन्द्र का अनुमान है कि गुरूवार को राज्य के कई हिस्सों में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं शुक्रवार को एक दो स्थानो पर हल्के फुहारें पड़ने की संभावना है. इसके आलावा शनिवार से अगले तीन दिनो तक राज्य के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. बारिश के चलते तापमान में और गिरावट देखने मिलेगी. इसी कारण एक बार फिर राज्य में लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा.
लखनऊ बासमंडी और नाका बाजार अब रविवार को रहेंगे बंद, व्यापार मंडल की मांग पर बदला दिन
डाक्टरों ने सलाह दिया है कि बीमारी से जूझ रहे व शारिरिक रूप से कमजोर लोगों और बुजुर्गो को ऐसे में खास एहतियात बरतने की जरूरत है. कोहरे और धुंध के चलते खराब हुई हवा की गुणवत्ता श्वांस और हृदय के मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके आलावा सुबह-सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों को फिलहाल इस मौसम में बचना चाहिये और बहुत जरूरी हो तो गर्म कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें.
कल के तापमान की अपेक्षा आज के तापमान में भारी गिरावाट गिरावट दर्ज की गई. लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ का न्यूनतम तापमान ये दर्ज किया गया. फिलहाल राज्य में ठंड से राहत मिलने के कोई संभावना नहीं है.
यूपी पुलिस भर्ती: रेडियो ऑपरेटर समेत इन पदों की गुरुवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स
इन जिलों का न्यूनतम तापमान
प्रयागराज 4.0 डिग्री सेल्सियस
मेरठ 6.0 डिग्री सेल्सियस
कानपुर 6.6 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी 7.0 डिग्री सेल्सियस
लखनऊ 8.1 डिग्री सेल्सियस
गोरखपुर 9.2 डिग्री सेल्सियस
अन्य खबरें
विकास, रोजगार के बजाय जाति और धर्म की राजनीति में उलझ रहा यूपी विधानसभा चुनाव
UPTET 2022: यूपी टीईटी परीक्षा में जाने से पहले याद रखें ये बाते, वर्ना हो सकती हैं दिक्कतें