प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत में यूपी नीचे से आठवें स्थान पर
- उत्तर प्रदेश प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत में यूपी नीचे से आठवें स्थान पर है. यूपी में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 606 यूनिट सालाना है.
_1602329493594_1602329502326_1608014459002.jpg)
लखनऊ: उर्जा संरक्षण दिवस पर राज्य उपभोक्ता परिषद के मुताबिक बीते 8 वर्षों के भीतर प्रदेश में बिजली दरों में हुई व्यापक वृद्धि के चलते प्रदेश का उपभोक्ता चाह कर भी भरपूर बिजली का उपयोग नहीं करता है. उत्तर प्रदेश प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत में यूपी नीचे से आठवें स्थान पर है.
राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा है कि देश के 9 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत सालाना 700 यूनिट से भी कम है. यूपी में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 606 यूनिट सालाना है. उन्होंने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण व ऊर्जा मंत्रालय द्वारा हाल में जारी प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत के आंकड़ों का हवाला दिया है. यहां राष्ट्रीय औसत से भी आधी बिजली की खपत हर व्यक्ति करता है.
अब जिलों के औचक दौरे पर निकलेंगे सीएम योगी, जानेंगे हकीकत
प्रति व्यक्ति कम ऊर्जा खपत वाले राज्य:-
1- मिजोरम - 617 यूनिट/सालाना
2- उत्तर प्रदेश- 606 यूनिट/सालाना
3- अंडमान निकोबार- 597 यूनिट/सालाना
4- लक्षदीप- 554 यूनिट/सालाना
5- त्रिपुरा- 514 यूनिट/सालाना
6- मणिपुर- 371 यूनिट/सालाना
7- नगालैंड- 356 यूनिट/सालाना
8- असोम- 341 यूनिट/सालाना
9- बिहार- 311 यूनिट/सालाना
पशुपालन विभाग टेंडर घोटाले में फरार 50 हजार का इनामी सिपाही दिलबहार गिरफ्तार
अन्य खबरें
LPG घरेलू गैंस सिलेंडर 50 रूपए महंगा, कामर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड़
पेट्रोल डीजल आज 15 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
अमेरिका की फॉर्च्यून 500 कंपनी CBRE बनाएगी यूपी फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट रिपोर्ट