VGGS Roadshow : यूपी के इंवेस्टर्स गुजरात में करेंगे इंवेस्ट, समिट सदस्यों ने लखनऊ में निकाला रोडशो

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 4:45 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना के साथ मिलकर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS-2022) के सदस्यों ने गुरुवार को राजधानी में रोड शो (VGGS RoadShow) निकाला है. ताकि यूपी के ज्यादा से ज्यादा इनवेस्टर्स को गुजरात में कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए बुलाया जा सकें.
उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना के साथ मिलकर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS-2022) के सदस्यों ने गुरुवार को रोड शो (VGGS RoadShow) निकालकर सूबे के इंवेस्टर्स को गुजरात में कैपिटल इंवेस्टमेंट (पूजी निवेश) करने के लिए आकर्षित किया है. दरअसल यूपी के निवेशकों (इंवेस्टर्स) को लुभाने के लिए गुजरात में 2 साल बाद एक बार फिर से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन किया जा रहा है. आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी को करेंगे. गुजरात की गांधीनगर में यह समिट 10 से 12 जनवरी 2022 तक में आयोजित होगी. इस रोड शो को लेकर उर्जा और पेट्रो कैमिकल्स के प्रधान सचिव ममता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसमें 250 प्रतिभागियों ने पॉर्टिसिपेट किया है.

गुजरात सरकार के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बताया कि यूपी के लिए गुजरात में निवेश के लिहाज से बेहतर संभावनाएं हैं. जिसमें सड़क, बंदरगाह, ऊर्जा, गैस समेत भविष्य की प्रगति के लिए गुजरात सरकार निवेशकों के लिए योजनाएं लेकर आई है. दो साल बाद गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट राज्य की राजधानी व एशिया की ग्रीन सिटी कही जाने वाली गांधीनगर में हो रही है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन का आयोजन राजधानी में तीन दिन होना है. इस बार इस तीन दिवसीय सम्मेलन का थीम "आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत" रखा गया है. जिसके जरिए गुजरात को आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद मिलेगी.

जीरो रिस्क और धांसू रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में PM मोदी भी करते हैं निवेश

गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट ग्लोबल सम्मेलन का यह 10वां समारोह होगा. इसको लेकर उद्योग एवं खनन के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया था कि 10वें वीजीजीएस के दौरान वैश्विक व्यापार मेले के अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों पर एक गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. VGGS -2022 के उद्घाटन के दिन पीएम मोदी की अध्यक्षता में करीब 15 रूसी राज्यपालों की एक बैठक भी आयोजित की जानी है. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता कराने का निर्णय लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें