UP JEECUP Exam 2021: यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख बदली

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Aug 2021, 1:29 PM IST
  • UP JEECUP Exam 2021: पॉलिटेक्निक प्रेवश परीक्षा की तारीख में बदलवा किया गया है. इसका आयोजन 31 अगस्त से 4 सितंबर 2021 के बीच होने वाला है. 25 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलो़ड कर सकते हैं.
यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तारीख बदल गई है. परीक्षा 31 अगस्त से चार सितंबर के बीच आयोजित होगी.

सरकारी नौकरी पाने वाले इच्छुक लोगों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. इसकी परीक्षा अब 31 अगस्त से चार सितंबर के बीच की जाने वाली है. ये परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसका समय दोपहर को 2:30 मिनट पर होगा. सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले परीक्षा 9 से 14 सितंबर को आयोजित होने वाली थी. इससे जुड़ा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी किया गया है.

परीक्षा तीन पालियों में होने वाली है. पहली सुबह 8 बजे से लेकर 10:30 तक, दूसरी पाली 12 से 2:30 बजे तक और तीसरी 4 से 6:30 बजे तक होने वाली है. इस बार सारे ग्रुपों की प्रवेश परीक्षा को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के तौर पर रखा गया है. प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही योग्यता क्रम और मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों का पहला साल और दूसरा साल लेटरल एंट्री में प्रवेश होने और पाठ्यक्रम का आवंटन चरणबद्ध ऑनलाइन काउन्सलिंग के जरिए सितंबर के आखिरे हफ्ते में संभावित है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन पालियों में 31 अगस्त 2021 से लेकर 4 सितंबर 2021 के बीच होगी. अभ्यर्थी लॉगइन के जरिए 25 अगस्त से अपना एंट्री कार्ड डाउनलोड तक कर सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में पास होंगे उन्हें प्रदेश के सरकारी सहायता हासिल होगी और प्राइवेट सेक्टर की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में एंट्री मिलने की संभावना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें