UP श्रम कल्याण परिषद करेगा बदलाव, अधिक श्रमिकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
- इससे पहले ये लाभ 20 से अधिक श्रमिकों के कारखानें वाले श्रमिकों को मिलता था. श्रम कल्याण परिषद अधिक की यह पहल अधिक से अधिक श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम करेगा. उम्मीद की जा रही है इस फैसले पर मोहर 18 नवंबर को लखनऊ में होने जा रही श्रम कल्याण परिषद की बैठक में लग जाएगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ अब 5 श्रमिकों वाले कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगा. इससे पहले ये लाभ 20 से अधिक श्रमिकों के कारखानें वाले श्रमिकों को मिलता था. श्रम कल्याण परिषद अधिक की यह पहल अधिक से अधिक श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम करेगा. उम्मीद की जा रही है इस फैसले पर मोहर 18 नवंबर को लखनऊ में होने जा रही श्रम कल्याण परिषद की बैठक में लग जाएगी और आदेश जारी हो सकता.
संशोधन के बाद इन योजनाओं का मिलेगा श्रमिकों मिलेगा. लाभ
- ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना
- राजा हरीशचंद्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक सहायता योजना
- दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक अंत्येष्टि सहायता योजना
- गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार योजना
मेरठ: प्रेमिका ने चिकन बनाने से किया इन्कार तो कर दी गला दबाकर हत्या
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला बताया है कि श्रमिकों को लाभ देने के लिए परिषद ने फैसला लिया है. जिसे 18 नवंबर को लागू किया जाएगा. इससे पहले जहां 20 श्रमिक होते थे श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ मिलता था. शासन के अनुसार कहीं भी श्रमिकों की संख्या 19 होती थी तो वहां सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित कर दिया जाता है. इसके बाद से पांच श्रमिकों की संख्या होने पर श्रमिक लाभ मिल पाएगा.
लखनऊ नगर निगम की स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी उछाल, 8.5 फीसदी की मिली बढ़त
अभी तक केवल 25 हजार श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. लेकिन अगले साल एक लाख और फिर दस लाख श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा.
अन्य खबरें
लखनऊ नगर निगम की स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी उछाल, 8.5 फीसदी की मिली बढ़त
दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर विवाद, फावड़े से किया वार, युवक की मौत
अमेजन के पार्सल कैंसिल कर बनाए थे लाखों रुपये, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव