सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, समाजवादी पार्टी ने कहा- अपूरणीय क्षति

Somya Sri, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 12:36 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी.
सपा नेता अहमद हसन का आज निधन हो गया( फाइल फोटो)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी. सपा ने ट्वीट कर उनके इंतकाल को अपूरणीय क्षति बताया. सपा ने लिखा, " विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी का इंतकाल अपूरणीय क्षति है! शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना. दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि! "

जानकारी के मुताबिक यूपी विधान परिषद में नेता विरोधी दल, एमएलसी व सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का इलाज लोहिया संस्थान के सीसीयू में चल रहा था. करीब 10 दिन पहले उन्हें गंभीर अवस्था में लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. पूर्व मंत्री अहमद हसन को 2 महीने पहले दिल की गंभीर बीमारी हुई थी. उन्हें लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें पेसमेकर लगाया गया था. इसके बाद वह कोरोना की चपेट में आ गए. कोरोना से जंग जीतने के बाद फैक्चर हो गया. परिवारीजनों ने उन्हें गोमतीनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई. आनन-फानन उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया.

यूपी चुनाव: BJP के समर्थन में आई कंगना, वीडियो जारी कर CM योगी के लिए मांगा वोट

वहीं एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक मालवीय ने बताया कि गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिली. बता दें कि अहमद हसन के पास मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभागों की ज़िम्मेदारी थी. राज्य पुलिस सेवा और प्रोन्नत हो कर भारतीय पुलिस सेवा में भी अपनी सेवा दे चूंके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें