UP विधानसभा मानसून सत्र के लिए रिक्शा और बैलगाड़ी से पहुंचे सपा-कांग्रेस के नेता

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Aug 2021, 11:07 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 17 अगस्त से शुरू होगा. इस सत्र के लिए विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सपा और कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी और रिक्शा चलाकर सदन पहुंच रहे हैं.
रिक्शा और बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे सपा-कांग्रेस के नेता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र आज 17 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस सत्र में विपक्ष प्रदेश की योगी सरकार के घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सदन में शामिल होने के लिए सपा और कांग्रेस के नेता बैलगाड़ी और रिक्शा चलाकर सदन पहुंच रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे और यूपी विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते हुए नजर आए. सपा विधायक के काफिले ने सरकार विरोधी नारे लगाए. इस काफिले में सपा विधायक एक हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा और एक हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करते नजर आए है.

वहीं कांग्रेस नेता रिक्शा चलाते हुए विधान भवन पहुंचे, कांग्रेस नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी थे. विधानसभा मानसून सत्र से पहले प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर हम संघर्ष करेंगे. इसके साथ ही सपा विधायक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन परिसर में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं विपक्षी नेता हाथ में तख्ती लेकर प्रदेश में बढ़ती महंगाई और कोरोना काल में सरकार की कमियों के खिलाफ विरोध करते भी नजर आए हैं. 

25 रुपये महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर, जानें क्या हैं आपके शहर में आज के दाम

विधानभवन परिसर में हाथ में तख्ती लेकर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध करते विपक्ष के नेता

जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले शहर में धारा 144 लागू की थी. जिसके नियमानुसार विधानभवन से एक किमी के दायरे में ट्रैक्टर-ट्राली, तांगा प्रतिबंधित था. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. अब देखना ये होगा कि विपक्ष के नेताओं पर कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं. यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन प्रदेश की योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को सदन में पेश कर सकती है. विधानसभा सत्र कवरेज की व्यवस्था पूर्व की भांति तिलक हाल एवं प्रेस रूम से होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें