यूपी विधान परिषद की 11 खाली सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू
- यूपी विधान परिषद की 5 स्नातक और 6 शिक्षक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की खाली सीटों पर 5 नवंबर यानी आज से नामांकन शुरू हो गया है.

लखनऊ. यूपी विधान परिषद की 5 स्नातक और 6 शिक्षक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की खाली सीटों पर 5 नवंबर यानी आज से नामांकन शुरू हो गया है. उम्मीदवारों की तरफ से 12 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे. 13 नवंबर को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापसी करने का आखिरी दिन 17 नवंबर तय किया गया है. 3 दिसंबर को वोटिंग होगी.
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित अधिकारी होते हैं. मंडलायुक्त नामांकन दाखिल करने के लिए स्थान तय करेंगे. लखनऊ, इलाहाबाद-झांसी, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद, आगरा और मेरठ खंंड शिक्षक निर्वाचन के लिए चुनाव होंगे.
5 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
इस बार के चुनाव के लिए बनी नई मतदाता सूची में वोटर सूची में वोटरों की संख्या घटकर 95,654 रह गई है. पिछले 6 सालों में राजधानी लखनऊ 16 हजार स्नातक वोटर कम हुए हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए अभी तल 7 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं. कांग्रेस ने अलीगढ़-आगरा क्षेत्र से राजेश द्विवेदी, मेरठ स्नातक क्षेत्र से जितेंद्र कुमार गौड़, इलाहाबाद-झांसी स्नातक क्षेत्र से अजय कुमार सिंह, लखनऊ-स्नातक क्षेत्र से बृजेश कुमार सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र से संजीव सिंह, गोरखपुर-फैजाबाद से नागेंद्र दत्त त्रिपाठी और बरेली-मुरादाबाद से डॉ मेहदी हसन को प्रत्याशी बनाया गया है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, दो डिप्टी कमिश्नर निलंबित
अन्य खबरें
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, दो डिप्टी कमिश्नर निलंबित
बादाम, काजू समेत सभी ड्राई फ्रूट्स के गिरे दाम, मेवा बाजार में मंदी के आसार
लखनऊ में बनेगा डिफेंस पार्क, जेएनवी एरिका कंपनी करेगी 50 करोड़ का निवेश
लखनऊ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के दाम, आज का मंडी भाव