UP Lekhpal Job 2021: यदि आपके पास मौजूद हैं ये प्रमाण पत्र तो लेखपाल भर्ती में मिलेगी छूट
- यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश में राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती शुरू होगी. उम्मीदवार इससे जुड़े दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसी सर्टिफिकेट मौजूद है जिनके आधार पर इस जॉब के लिए भर्ती में छूट दी जाएगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जल्द ही राज्य में राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी. आयोग की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि तक कर दी गई है. बस अब उम्मीदवार इससे जुड़े दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार पर ही वो अपनी तैयारी कर पाएंगे. फिलहाल अधिसूचना जारी नहीं होने की वजह से उम्मीदवारों के मन में फिलहाल कई सारे सवाल इस वक्त पैदा हो रहे हैं. कुछ उम्मीदवारों का यह भी सवाल है कि क्या उम्मीदवारों को भर्ती में किसी तरह की छूट दी जाएगी या नहीं? तो आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से जिनके पास ये सर्टिफिकेट उपलब्ध उन्हें भर्ती में छूट दी जाएगी.
- यूपी सरकार के किसी भी विभाग में काम करने वाले कर्मचारी के पुत्र और पुत्री को भर्ती में छूट दी जा सकती है.
- उम्मीदवार के पास एनसीसी का सर्टिफिकेट है उन्हें भी छूट मिलेगी.
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी छूट का प्रावधान मौजूद है. इसके लिए उन्हें 10 % आर्थिक आरक्षण से जुड़ा प्रमाणपत्र जमा कराना होगा.
स्कूल से निकली सात साल बच्ची को साइकिल सवार ने किया किडनैप,मांगी पांच लाख फिरौती
- यूपी सरकार या फिर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी संबंधित विभाग से एनओसी मिलने पर आरक्षण मिलेगा.
- यूपी सरकार या फिर केंद सरकार के कर्मचारियों को भी इससे जुड़े विभाग से एनओसी मिलने पर आरक्षण दिया जाएगा.
- राज्य या फिर राष्ट्रीय स्तर के किसी भी खेल का प्रमाणपत्र यदि आपके पास है तो उसे भी भर्ती में छूट दी जाएगी.
UP Home Guard Recruitment 2021: यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, ये है योग्यता
हालांकि आपको बता दें कि भर्ती के नियमों को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पिछली बार हुई भर्तियों में ये नियम लागू थे, जिसके आधार पर ही छूट को लेकर बात की जा रही है.
अन्य खबरें
लखनऊ की नामी दुकानें बेच रही घटिया सामान, सेहत से खिलवाड़ करने पर लगा 10 लाख का जुर्माना
लखनऊ मेट्रो का यात्रियों को तोहफा! UPMRC स्मार्ट कार्ड के साथ पूरे दिन कर सकेंगे फ्री ट्रैवल