यूपी पशुधन घोटाला: आईपीएस अरविंद सेन 24 घंटे की रिमांड पर, पूछताछ जारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 3:20 PM IST
उत्तर प्रदेश के पशु धन घोटाला मामले में पुलिस आईपीएस अरविंद सेन से हजरतगंज कोतवाली में पूछताछ कर रही है. उन्हें 24 घंटे की रिमांड पर रखा गया है.
आईपीएस अरविंद सेन

लखनऊ. यूपी पशुधन घोटाले के मामले में पुलिस आईपीएस अरविंद सेन को हजरतगंज कोतवाली लाई है. आपको बता दें कि पुलिस ने अरविंद सेन को 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस अरविंद सेन से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि आईपीएस अरविंद सेन पशुधन घोटाले में फरार चल रहे थे. लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने कोर्ट में समर्पण किया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें 9 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

UP डिप्टी सीएम केशव मौर्य का वीडियो वायरल, कहा- PM मोदी से नहीं हो सकता देश हित!

ज्ञात हो कि 13 जून, 2020 को हजरतंगज थाने में इंदौर के एक व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिन्कू ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में मोंटी गुर्जर, आशीष राय और उमेश मिश्रा सहित 13 अभियुक्तों को नामजद किया गया था. इसके बाद विवेचना में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन का नाम भी सामने आया. अभियुक्तों पर कूटरचित दस्तोवजों और झूठे नाम से गेहूं, आटा, शक्कर, दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी का आरोप है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें