यूपी पशुधन घोटाला: आईपीएस अरविंद सेन 24 घंटे की रिमांड पर, पूछताछ जारी

लखनऊ. यूपी पशुधन घोटाले के मामले में पुलिस आईपीएस अरविंद सेन को हजरतगंज कोतवाली लाई है. आपको बता दें कि पुलिस ने अरविंद सेन को 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस अरविंद सेन से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि आईपीएस अरविंद सेन पशुधन घोटाले में फरार चल रहे थे. लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने कोर्ट में समर्पण किया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें 9 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
UP डिप्टी सीएम केशव मौर्य का वीडियो वायरल, कहा- PM मोदी से नहीं हो सकता देश हित!
ज्ञात हो कि 13 जून, 2020 को हजरतंगज थाने में इंदौर के एक व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिन्कू ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में मोंटी गुर्जर, आशीष राय और उमेश मिश्रा सहित 13 अभियुक्तों को नामजद किया गया था. इसके बाद विवेचना में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन का नाम भी सामने आया. अभियुक्तों पर कूटरचित दस्तोवजों और झूठे नाम से गेहूं, आटा, शक्कर, दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी का आरोप है.
अन्य खबरें
देश के सेवायोजन कार्यालय जुड़ेंगे एक साथ, UP में बेरोजगारों को मिल सकेगी नौकरी
UPSSSC: वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) की परीक्षा तिथि घोषित, जानें फुल डिटेल्स
UP डिप्टी सीएम केशव मौर्य का वीडियो वायरल, कहा- PM मोदी से नहीं हो सकता देश हित!
UP सरकार छोटे-मझोले किसानों को देगी आत्मनिर्भरता का बूस्टर, गांव-गांव होंगे हाट