यूपी में अब तीन दिन लॉकडाउन, क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, पढ़ें नई गाइडलाइन
- उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमे वीकेंड लॉकडाउन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया अब प्रदेश मेंशुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा
_1618834619420_1619706320283.jpeg)
लखनऊ: कोरोना से बेहाल उत्तर प्रदेश में बिगड़ते हालात के बीच उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमे वीकेंड लॉकडाउन को एक दिन के लिए बढ़ा दिया अब प्रदेश मेंशुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा जिसके अंर्तगत सरकार ने नए गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं, जोकि कुछ इस प्रकार हैं.
० सुबह 11:00 बजे के बाद आम जन आवागमन प्रतिबंधित.
० सभी सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित
० कोविड कार्य के अलावा समस्त राजकीय कार्यालय बंद
० ई-मित्र और आधार केंद्र खुले रहेंगे.
० किराने की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी.
० सब्जियां एवं फल की दुकानें 6 से 11 बजे तक ही खुलेंगी.
लखनऊ: ऑक्सीजन, दवा, शव एंबुलेंस की है जरूरत तो ये नंबर करेंगे मदद,DM ने किए जारी
० मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक ही खुली सकेंगी.
० डेयरी सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुल सकेंगी.
० कृषि उत्पाद की दुकानें 6 से 11 बजे तक खोल सकेंगे
० प्रोसैस्ड फूड, मिठाई, रेस्टोरेंट, होटल बंद, सिर्फहोम डिलीवरी मान्य.
० निर्माण सामग्री की दुकानें शुक्रवार शाम 6 से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन की अनुमति नहीं होगी.
यूपी में वीकेंड से आगे बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, योगी सरकार का फैसला
० सभी बैंक, बीमा कार्यालय 10 से दोपहर 2:00 बजे खुलेंगे.
० विवाह में 50 से अधिक की उपस्थिति नहीं, 3 घंटे की अनुमति.
० बसों को छोड़कर निजी वाहनों पर आवागमन भी प्रतिबंधित.
० पेट्रोल पंप और एलपीजी सेवा प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे.
अन्य खबरें
नई गाइडलाइन: कोरोना के मामूली लक्षण हैं तो होम आइसोलेशन में ऐसे करें अपना इलाज
CM योगी की बैठक, कहा- यूपी में दवा और ऑक्सीजन की कालाबाजारी हुई तो...
ऑक्सीजन के लिए रेलवे ट्रैक पर गाड़ियां खड़ी कर उतरे लोग,अचानक आई ट्रेन और फिर…
ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर की गई महिला की हत्या, खाली प्लॉट में पड़ा मिला नग्न शव