Petrol Diesel Price: 20 फरवरी को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- UP Petrol Diesel Price Today 20 February: यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज यानि 20 फरवरी दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों का राहत मिली है.

लखनऊ. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों नए रेट जारी कर दिए है. तेल कंपनियों ने करीब तीन महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में आज यानि 20 फरवरी 2022, दिन रविवार को तेल के दाम स्थिर है. लखनऊ में आज पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल का दाम 86.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बता दें 2021 में दीपावली पर केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी और वेट को घटा दिया था जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, वाराणसी में पेट्रोल के दाम 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है तो आगरा में पेट्रोल 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.56 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 95.01 रुपये तथा डीजल 86.53 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. साथ ही कानपुर में पेट्रोल 94.97 रुपये और डीजल 86.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कोई कह रहा गर्मी निकालेंगे, कोई चर्बी निकालेंगे, हम भर्ती निकालेंगे : प्रियंका गांधी
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. तो वहीं इलाहाबाद में पेट्रोल 95.35 रुपये जबकि डीजल 86.89 प्रति लीटर के दाम पर पहुंच गया है. दीपावली पर तेल के दाम कम होने से लोगों को बढ़ती हुई महंगाई से कुछ राहत मिली है.
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में होने वाले बदलाव को तेल कंपनियां वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. आप भी घर पर बैठे हुए अपने सिटी या अन्य किसी शहर के तेल का भाव जानना चाहते है तो अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. एसएमएस के द्वारा आपके रेट की जानकारी मिल जाएगी. डीलर कोड की सूची इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
लखनऊ: IRCTC Hotel इसी साल होगा शुरू, सस्ते में मिलेगी थ्री स्टार जैसी सुविधाएं
IPL 2022: लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम मैनेजमेंट की CM योगी से मुलाकात, उपहार में दिया 'पहला बल्ला'
नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं और हमारा लखनऊ लंदन से कम नहीं !!!
UP-बिहार यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 14 जुलाई से रोजाना चलेगी लखनऊ-छपरा स्पेशल