लखनऊ: पत्नी को गोली मार पति ने की खुदकुशी, दो बच्चे अनाथ, शादी को हुए थे 10 साल
- लखनऊ के इंदिरा नगर की मानस विहार कॉलोनी में बेकरी व्यापारी राजेश बलेचा ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी भी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं और शादी के 10 साल बीत चुके हैं. पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बता रही है. हालांकि परिवारवालों का कहना है कि शादी के 10 साल बीत चुके हैं ऐसे में उन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ होगा कि पति ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के इंदिरा नगर की मानस विहार कॉलोनी में बेकरी व्यापारी राजेश बलेचा ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. और तो और फिर उसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी भी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं और शादी के 10 साल बीत चुके हैं. शादी के इतने साल बीत जाने के बाद पति पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और शर्म से खुद को भी गोली मार ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आज यानी बुधवार की सुबह पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पत्नी श्वेता को गोली मार दी. फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद अन्य सदस्य कमरे के पास पहुंचें तो उन्हें दरवाजा बंद मिला. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर से दोनों शव को बरामद कर लिया. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि ये मामला पारिवारिक विवाद हो सकता है.
बच्चियों ने बताई डांस टीचर की हरकत, बोलीं- डराकर बनाया गंदा वीडियो, वायरल करने की दी धमकी
इधर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. घर से सदस्य इस बात को नहीं समझ पा रहे है कि आखिर राजेश ने ऐसा कदम क्यों उठाया. क्या ऐसा कदम उठाने से पहले उसे अपने दोनों बच्चों की याद नहीं आई. वहीं परिवार वालों का कहना है कि शादी के 10 साल बीत चूंके हैं. ऐसे में ऐसे में दोनों को एक दूसरे पर भरोसा भी नहीं था यह भी कहना सही नहीं होगा. वही पुलिस भी इस मामले में कशमकश में है. फिलहाल पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
बलरामपुर अस्पताल में भिड़े तीमारदार और मरीज, खून जांच की लाइन में लगने को लेकर विवाद
पहले गोली किसने मारी?
वहीं कमरे में पड़े दोनों शव को देखने के बाद पुलिस का कहना है कि राजेश ने श्वेता को सिर के पीछे से गोली मारी थी जो आरपार हो गई. वहीं इसके बाद राजेश ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा कि पहले किस की मौत हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि राजेश के पास 0.32 बोर का पिस्तौल मिला है. यह कहां से आई इस बारे में घर के लोगों को भी कुछ नहीं पता है. पुलिस का कहना है कि ये अवैध पिस्टल है. फिलहाल पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजेश को यह बंदूक कहां से मिली.
अन्य खबरें
शराब के लिए हैवान बना पति, पत्नी पर किया जानलेवा हमला, बेटे को पटक कर मार डाला
शादी के 7 महीने बाद पति-पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात
पति-पत्नी विवाद केस में SC का फैसला- बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी पिता की