लखनऊ में कोरोना हुआ धीमा तो ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, जानें फुल अपडेट

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd May 2021, 8:28 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बढ़ते ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर चिंतित है. लखनऊ के केजीएमयू में अभी तक ब्लैक फंगस के 124 रोगी भर्ती हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 22 मरीज भर्ती हुए हैं.
लखनऊ में कोरोना हुआ धीमा तो ब्लैक फंगस ने पकड़ी रफ्तार, जानें फुल अपडेट (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: देशभर में कोरोना से बेहाल राज्यों मेसे एक उत्तर प्रदेश जहां अप्रैल के मध्य में 35 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आते थे वहीं अब स्थिति बहुत बेहतर हुई है. लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बढ़ते ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर चिंतित है. लखनऊ के केजीएमयू में अभी तक ब्लैक फंगस के 124 रोगी भर्ती हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 22 मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 12 रोगियों का ऑपरेशन किया जा चुका है. वहीं ब्लैक फंगस की वजह से पिछले 24 घंटों में 2 रोगियों की मौत भी हुई है. वहीं लखनऊ में शनिवार को कोरोना से 291 पाजीटिव मरीज मिले जबकि कोरोना से 21 की मौत हुई तो वहीं 870 डिस्चार्ज किये गए. अगर पूरे प्रदेश की बात को जाए तो यूपी में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के सिर्फ छह हजार के करीब मामले दर्ज किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले चौबीस घंटे में 6,046 नए मामले सामने आए और 17,540 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 फीसदी की कमी आई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फीसदी है.

CM सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड मामले में एफआईआर दर्ज, सीनियर पर उत्पीड़न का आरोप

संक्रमण से कुल 226 लोगों की मृत्यु हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3,06,548 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 4,64,19,134 टेस्ट किया गया है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 1,27,26,977 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की पहली डोज दी गई है और इनमें से 33,32,714 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें