डॉक्टर बनी मशीन, UP के इस अस्पताल में पहली बार रोबोट ने किया किडनी ट्रांसप्लांट
- यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में डॉक्टरों ने एक रोबोट की मदद से किडनी ट्रांसप्लांट कर साबित कर दिया कि अब मशीन भी इंसानी दिमाग की तरह काम में सक्षम हैं. खास बात है कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद मरीज स्वस्थ्य है.

लखनऊ. जमाने की बढ़ती रफ्तार के साथ अब इंसान धीरे-धीरे मशीनों को अपनी तरह बनाने में सफल हो रहा है. अब एक मशीन क्या नहीं कर सकती है, यहां तक की अब तो मेडिकल साइंस में भी मशीन सबकी जरूरत बनती जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल से ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां डॉक्टरों ने पूरी तरह रोबोट की मदद से एक महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की है. खास बात है कि यूपी में पहली बार एक रोबोट ने किडनी ट्रांसप्लांट की है.
मिली जानकारी के अनुसार, पीजीआई अस्पताल के डॉक्टरों ने पूरी तरह रोबोट की मदद से एक महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की है. महिला उनकी मां ने ही किडनी दी है और इलाज के बाद दोनों स्वस्थ हैं. महिला को किडनी में समस्या होने के बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती किया गया जहां नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने रोबोट के जरिए महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की. महिला को अभी 3 से 4 दिन डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रखा जाएगा.
Alert: आज शाम से दो दिन बंद रहेंगी HDFC बैंक की सेवाएं, जानें कब होगा शुरू
पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट की गई है. संस्थान में अब तक 200 ऑपरेशन रोबोट से हो चुके हैं. पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. नारायण प्रसाद ने बताया कि महिला को 2019 में किडनी की समस्या हुई थी. दिक्कत बढ़ने पर डायलिसिस करनी पड़ी. मां द्वारा किडनी डोनेट करने की सहमति देने का बाद ट्रांसप्लांटेशन की तैयारियां शुरू की गई. महिला का ऑपरेशन सफल रहा है.
अन्य खबरें
UP Election: 22 में बाइसिकल... अखिलेश यादव ने लॉन्च किया सपा का गाना 'काम होगा'
CM योगी के बेलगाम घोड़ा बयान पर कपिल सिब्बल बोले- देश का कौन सा राज्य बेलगाम प्रदेश
UP चुनाव से पहले अखिलेश की साइकिल पर चढ़ीं ये TV एक्ट्रेस, यहां से मिलेगा टिकट !