हिंदी भाषी प्रदेशों में BSP को मजबूती देने की तैयारी में मायावती, दिया ये बयान

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Jun 2021, 11:39 PM IST
  • लखनऊ में आयोजित मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के स्टेट कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मायावती ने कहा कि बसपा अन्य हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पैठ को और मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए संगठन को विस्तार देने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
मायावती ने बैठक में कहा बसपा हिंदी भाषी राज्यों में संगठन को करेगी और मजबूत, तैयारियां शुरू

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के स्टेट कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि बसपा यूपी के साथ अब अन्य हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पैठ को और मजबूत करने में जुट गई है। इसके लिए संगठन को विस्तार देने का काम शुरू कर दिया गया है। लखनऊ में आयोजित इस बैठक में सबसे पहले मायावती ने पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की जिसके बाद उन्होंने अपने मिशन पर भी बात की।

मायावती ने पदाधिकारियों के साथ बैठक में पार्टी संगठन के कार्यकलापों व तैयारियों, छोटी कैडर बैठकों एवं सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए सक्रियता आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा करने के साथ ही कमियों को दूर करने के लिए नई दिशा-निर्देश दिया। मायावती ने इन राज्यों में बदलते राजनीतिक हालात आदि के बारे में जरूरी फीडबैक प्राप्त करने के बाद कहा कि बसपा राजनीतिक पार्टी के साथ बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का एक मिशन भी है। इसको हर राज्य में कुछ स्वार्थी लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करके कमजोर कर रहे हैं।

लखनऊ में अम्बेडकर सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास पर मायावती का BJP पर हमला

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे लोग पार्टी के विधायक आदि तो बन जाते हैं, लेकिन जज सरकारों के साम, दाम, दंड, भेद के आगे झुककर या फिर अपना राजनीतिक धर्म-ईमान खो देते हैं। उन्होंने डॉ. भीम राव अंबेडकर व कांशीराम के सपनों को साकार बनाने के लिए सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेने के लिए काम करने का आह्वान किया। राजस्थान में कांग्रेस, मध्य प्रदेश में भाजपा व हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से वहां के नेताओं की आपसी खींचतान व टकराव है। पार्टी संगठन में कर्मठ व मेहनती युवाओं की समुचित भागीदारी दी जाए।

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें